Header Advertisement     

उच्चतर माध्यमिक परीक्षा परिणाम घोषित: नवारूप सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने तीनों संकायों में मारी बाजी, परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

थर्ड आई न्यूज

जय प्रकाश सिंह, नगांव से

असम माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित उच्चतर माध्यमिक (12वीं) परीक्षा परिणाम में नगांव जिले के छात्रों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थान नवारूप सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने एक बार फिर तीनों संकायों—विज्ञान, वाणिज्य और कला में 100 प्रतिशत सफलता प्राप्त कर श्रेष्ठता का परचम लहराया।

जिलेवार संकायवार प्रदर्शन:
कला संकाय: कुल 12,401 परीक्षार्थियों में से प्रथम श्रेणी में 3,236, द्वितीय श्रेणी में 5,057 और तृतीय श्रेणी में 2,653 विद्यार्थियों को सफलता मिली। कुल परिणाम रहा 88.27%।

विज्ञान संकाय: 3,584 विद्यार्थियों में से प्रथम श्रेणी में 2,007, द्वितीय में 986 और तृतीय में 149 छात्रों ने सफलता प्राप्त की। कुल परिणाम 87.67%।

वाणिज्य संकाय: 939 विद्यार्थियों में से 444 को प्रथम, 349 को द्वितीय और 80 को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुई। परीक्षा परिणाम रहा 92.97%।

नवारूप सीनियर सेकेंडरी स्कूल का विशिष्ट प्रदर्शन:
विद्यालय ने विज्ञान, वाणिज्य एवं कला—तीनों ही संकायों में 100% परीक्षा परिणाम के साथ अपना उत्कृष्ट शैक्षणिक स्तर सिद्ध किया। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल बन गया।

विज्ञान संकाय: कुल 26 छात्रों में से :
नीरज प्रियम गोगोई ने 93.8%,
करवी कृष्णा बोरा ने 89.8%,
पारुल कलिता ने 89.4% अंक अर्जित कर डिस्टिंक्शन प्राप्त किया।

कुल 10 छात्रों को स्टार मार्क, 11 को प्रथम श्रेणी, 3 को द्वितीय श्रेणी प्राप्त हुई।

कला संकाय: कुल 11 छात्रों में से
कृष्टि सैकिया ने 90.2% और
कैटरीना काश्यप ने 86.8% अंक प्राप्त कर डिस्टिंक्शन प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त 3 छात्रों को स्टार मार्क, 3 को प्रथम श्रेणी, और 3 को द्वितीय श्रेणी मिली।

वाणिज्य संकाय: 3 छात्रों में से
विप्लव विशांत सैकिया और प्रियम बोरा को स्टार मार्क,

एक छात्र को प्रथम श्रेणी प्राप्त हुई।

अन्य संस्थानों का प्रदर्शन:
नवारूप के अलावा रामानुजन, कॉन्सेप्ट, रेनेसा एवं गीतांजलि सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने भी शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम दर्ज कर शिक्षा के क्षेत्र में जिले की प्रतिष्ठा को और मजबूत किया।

यह सफलता जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति विद्यालयों की प्रतिबद्धता और विद्यार्थियों की मेहनत का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *