पूर्वोत्तर मारवाड़ी युवा मंच मंडल-ई की मंडलीय सभा ‘संकल्प’ नगांव में सम्पन्न

थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के मंडल-ई की मंडलीय सभा ‘संकल्प’ एवं मंडलीय कार्यशाला का आयोजन रविवार को नगांव समृद्धि शाखा के सौजन्य से लायंस क्लब हाल में आयोजित किया गया। सुबह 10 बजे प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं असम के जातीय गीत के सामूहिक गायन से हुई। समृद्धि शाखा की अध्यक्ष निमिषा अग्रवाल ने सभी अतिथियों और शाखाओं से पधारे प्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडलीय उपाध्यक्ष अमित चांडक, प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) प्रशांत गोयनका, प्रांतीय कोषाध्यक्ष मितेश सुराणा, कार्यकारिणी सदस्य पूनम पांडया तथा गुवाहाटी बेलतल्ला शाखा के अध्यक्ष अविनाश अग्रवाल ने मंच की विचारधारा और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। सभा में ढेकियाजुली, तेजपुर, तेजपुर जागृति, होजाई, नगांव, नगांव शिखर शाखाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और आगामी छह महीनों की योजनाओं की रूपरेखा साझा की।
सभा के पश्चात आयोजित कार्यशाला सत्र में मनीष खाटूवाला ने टीम वर्क एवं संगठनात्मक दक्षता पर संवादात्मक प्रशिक्षण दिया। मितेश सुराणा और प्रशांत गोयनका ने मंच की कार्यप्रणाली और पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों पर उपयोगी जानकारी दी।
कार्यक्रम में मंच क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें मधु तोदी ने प्रथम, पूनम पांडया ने द्वितीय तथा निमिषा अग्रवाल और दिनेश पारीक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लकी ड्रा का विजेता समृद्धि शाखा की नीतू जैन रहीं।
कार्यक्रम का संचालन श्वेता ढाढ़रिया ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रांतीय सहायक मंत्री मारुत करवा ने प्रस्तुत किया। आयोजन को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष मुस्कान जाजोदिया, सचिव श्वेता ढाढ़रिया एवं समृद्धि शाखा की सभी सदस्याओं का योगदान उल्लेखनीय रहा। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। जनसंपर्क अधिकारी पिंकी नागरका ने यह जानकारी दी।