विप्र फाउंडेशन के गठन की दिशा में निर्णायक कदम, नगांव में ब्राह्मण समाज की विचारसभा सम्पन्न

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

शहर के एक निजी होटल में विप्र समाज के प्रबुद्धजनों एवं युवाओं की एक चर्चा सभा का आयोजन किया गया, जिसमें नगांव जिले में विप्र फाउंडेशन की शाखा के गठन को लेकर सारगर्भित विचार-विमर्श किया गया।

बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी अनिल शर्मा ने की, जिन्होंने विप्र फाउंडेशन की कार्यप्रणाली और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ब्राह्मण होना एक जाति नहीं, बल्कि एक संस्कृति है, जो सदियों से समाज को मार्गदर्शन देती आई है। उन्होंने समाज में एकता और समरसता की आवश्यकता पर बल दिया।

सभा में फाउंडेशन के प्रांतीय प्रभारी विकास शर्मा ने संगठन की नीति और कार्यशैली पर विस्तार से चर्चा की, जबकि मातूराम शर्मा ने फाउंडेशन की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों की सराहना करते हुए इसे संगठित समाज निर्माण की दिशा में बड़ा कदम बताया।
परशुराम शर्मा ने कहा कि समाज के सभी ब्राह्मणों को विप्र फाउंडेशन से जुड़कर समाजोत्थान में योगदान देना चाहिए। महेंद्र शर्मा ने सुझाव दिया कि संगठन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी विप्र बंधु सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे।

अन्य वक्ताओं—सुरेश शर्मा, पवन शर्मा, अशोक शर्मा, मोहित शर्मा, रमेश राजपुरोहित—ने आपसी मतभेदों, कुरीतियों के त्याग और शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की बात कही।

राजा पारीक ने आगामी कार्यक्रमों के सुझाव साझा किए, जबकि संदीप शर्मा ने विप्र समाज की एकता पर बल दिया।रोशन भातरा, अशोक शर्मा और धनेश शर्मा ने बच्चों और युवाओं के लिए कॅरियर काउंसलिंग और मार्गदर्शन कार्यक्रम की आवश्यकता पर विचार रखे।
पंडित शिवकुमार दाधीच ने नगांव में विप्र समाज के लिए एक मजबूत मंच की जरूरत को रेखांकित करते हुए विप्र फाउंडेशन शाखा के शीघ्र गठन का प्रस्ताव रखा, जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया।

सभा में यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही एक साधारण सभा के माध्यम से विप्र फाउंडेशन नगांव शाखा का विधिवत गठन किया जाएगा।

इस अवसर पर पंडित शिवकुमार शर्मा, मातूराम शर्मा (रोहा), अनिल शर्मा, पवन शर्मा, परशुराम शर्मा, अशोक शर्मा, महेंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा, विकास शर्मा, रमेश राजपुरोहित, महेश शर्मा, राजा पारीक, संदीप शर्मा, अमित शर्मा, अशोक पारीक, मोहित शर्मा, राजकुमार शर्मा, वेणुगोपाल शर्मा, धनेश शर्मा, रोशन भातरा, शैलेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में विप्र समाजबंधु उपस्थित रहे।

ध्यान देने योग्य है कि विप्र फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 2009 में राजस्थान ब्राह्मण संघ के सान्निध्य में कोलकाता में आयोजित विप्र महाकुंभ के दौरान की गई थी। वर्तमान में यह संगठन शिक्षा, संस्कार, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सेवा, जरूरतमंदों की सहायता जैसी 10 से अधिक योजनाएं देशभर में सफलतापूर्वक संचालित कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि अग्रवाल सभा नगांव द्वारा आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधारमन खाटूवाला को असमिया पारंपरिक गामोछा पहनाकर विप्र फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *