गुवाहाटी में बाढ़ का खतरा मंडराया, मुख्यमंत्री ने जारी किया आपात वर्षा अलर्ट

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I लगातार हो रही भारी बारिश से जूझ रहे गुवाहाटी शहर में उच्च सतर्कता घोषित कर दी गई है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने राज्यवासियों को सीधे संदेश में चेताया है—“घर के भीतर रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और आगामी दिनों में और अधिक बारिश के लिए तैयार रहें।”
शहर के कई इलाकों में अब तक 110 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जिससे जलभराव, यातायात अवरोध और भूस्खलन की आशंका गहरा गई है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने सुबह की पहली सूचना में हालात की गंभीरता को रेखांकित करते हुए कहा, “अगले 2–3 दिनों में असम में भारी बारिश की संभावना है। गुवाहाटी के कई हिस्सों में पहले ही 110 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज हो चुकी है। और अधिक वर्षा से जलभराव, यातायात में देरी और भूस्खलन की स्थिति बन सकती है। प्रशासन सतर्क है।”
यह चेतावनी भारतीय मौसम विभाग (IMD) की निगरानी रिपोर्ट के आधार पर जारी की गई है, जिसके मुताबिक कामरूप और कामरूप महानगर जिलों में व्यापक स्तर पर भारी बारिश दर्ज की गई है। AAU, जोरहाट हाइवे साइट पर 115 मिमी, गुवाहाटी में 112.5 मिमी और मिर्जा सर्कल ऑफिस में 110 मिमी वर्षा हुई—ये आंकड़े इस वर्ष की सबसे तेज बारिश में शामिल हैं।
जमीन पहले ही पानी से संतृप्त हो चुकी है, जिससे शहरी बाढ़ और पहाड़ी इलाकों में भू-स्खलन का खतरा बढ़ गया है—विशेष रूप से बशिष्ठ, चंद्रपुर और खेत्री जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में। आपातकालीन टीमें तैयार रखी गई हैं, लेकिन शहर की पहले से ही तनावग्रस्त सीवेज और ड्रेनेज व्यवस्था इस स्थिति की अग्नि परीक्षा से गुजरने वाली है।
यह संकट गुवाहाटी की पुरानी मानसूनी समस्याओं की याद दिलाता है। मुख्यमंत्री की सख्त चेतावनी न केवल सावधानी का संकेत है, बल्कि एक आपदा से निपटने की तत्काल आवश्यकता का भी इशारा देती है। नागरिकों से आधिकारिक अपडेट पर नजर रखने, आवश्यक वस्तुएं संग्रहित रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है।