लायंस क्लब गुवाहाटी उमंग की साधारण सभा सम्पन्न, बिमला कोचर बनीं निर्विरोध अध्यक्ष

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग की वार्षिक साधारण सभा क्लब की अध्यक्ष पायल चड्ढा की अध्यक्षता में सादगी एवं गरिमापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। सभा की शुरुआत में अध्यक्ष ने सभी सदस्याओं का स्वागत करते हुए विगत कार्यकाल के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
क्लब की सचिव स्वाती चौधरी ने वर्ष भर में किए गए सेवा कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे सभी ने सराहा। वहीं कोषाध्यक्ष बबीता मोर द्वारा प्रस्तुत आय-व्यय विवरण को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।
सभा में लायंस 322G के डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस की सफल आयोजन रिपोर्ट कॉन्फ्रेंस चेयरमैन रितु बंका ने प्रस्तुत की, जिसकी सभी सदस्याओं ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस दौरान कॉन्फ्रेंस में योगदान देने वाली सदस्याओं को सम्मानित भी किया गया।
नए सत्र 2025-26 के लिए चुनाव प्रक्रिया का संचालन चुनाव अधिकारी रितु बंका द्वारा किया गया। उन्होंने घोषणा की कि बिमला कोचर को निर्विरोध अध्यक्ष, स्वाती चौधरी को पुनः सचिव, रेनु अग्रवाल को कोषाध्यक्ष तथा अनिता लोहिया को प्रथम उपाध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया है।
जिला 322G की जिलापाल सीमा गोयनका और निवर्तमान अध्यक्ष पायल चड्ढा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को फुलाम गामोछा पहनाकर सम्मानित किया और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।
नव-निर्वाचित अध्यक्ष बिमला कोचर ने अपने संबोधन में क्लब की सभी सदस्याओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए सहयोग और समर्थन की अपेक्षा जताई। सभा के दौरान चार नई महिलाओं ने क्लब की सदस्यता भी ग्रहण की।
सभा में लायंस अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा घोषित लीडरशिप मेडल एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर रितु बंका को एवं मल्टिपल कन्वेंशन में मेंबरशिप ग्रोथ अवार्ड अध्यक्ष पायल चड्ढा को प्रदान किया गया, जिसे जिलापाल सीमा गोयनका ने भेंट किया।
सभा में आगामी डीजी विजिट, अवार्ड सेरेमनी, शपथ ग्रहण समारोह सहित विभिन्न प्रस्तावों पर विचार-विमर्श हुआ। उपस्थित सदस्याओं ने भी रचनात्मक सुझाव दिए।
सभा का समापन क्लब की सचिव स्वाती चौधरी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। जनसंपर्क अधिकारी सुनीता पारीक ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की सफलता के लिए अध्यक्ष पायल चड्ढा ने सभी सदस्याओं के प्रति विशेष आभार प्रकट किया।