alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

प्रधानमंत्री ने अमृत भारत योजना के अंतर्गत हैबरगांव रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन किया, राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ भव्य समारोह

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर में 103 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के साथ आज असम के हैबरगांव रेलवे स्टेशन का भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य की गरिमामयी उपस्थिति में हैबरगांव रेलवे स्टेशन परिसर में भव्य समारोह आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत और असमिया जातीय संगीत के साथ हुई। उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण देते हुए प्रधानमंत्री और रेल मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त किया।

राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा, “आज का दिन असम के लिए गौरव का दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और संकल्प के चलते हैबरगांव स्टेशन अमृत भारत योजना के तहत विकसित हो सका है। भारतीय रेल केवल एक परिवहन तंत्र नहीं, बल्कि यह राष्ट्रीय एकता, क्षेत्रीय जुड़ाव और सामाजिक जीविका का प्रतीक बन चुका है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी विरासत केवल अतीत की पहचान नहीं, बल्कि आने वाले भविष्य की प्रेरणा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के साथ-साथ हमारी संस्कृति और विरासत का भी समृद्धिकरण हुआ है।”

इस अवसर पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पवित्र मार्गेरीटा ने कहा कि उत्तर पूर्व भारत में रेलवे के तेज़ विकास से यह क्षेत्र अब देश की मुख्यधारा से और भी मज़बूती से जुड़ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

करीब 15.85 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित हैबरगांव रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इसमें बड़ी पार्किंग सुविधा, आधुनिक प्रतीक्षालय, उन्नत शौचालय प्रणाली, और सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है।

यह स्टेशन अब नगांव जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों के लिए एक सशक्त जीवन रेखा बनकर उभरेगा। साथ ही यह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, लाउखोवा अभयारण्य और बटद्रोवा थान जैसे पर्यटक स्थलों के निकट होने के कारण पर्यटन और वाणिज्य को भी बढ़ावा देगा।

समारोह में असम सरकार के मंत्री केशव महंत, पूर्व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहाईं, नागालैंड के सांसद एस. सुपंमेरेन जामिर, नगांव विधायक रूपक शर्मा, बढ़हमपुर विधायक जीतू गोस्वामी, रोहा विधायक शशिकांत दास, डीआरएम समीर लोहानी और जिला आयुक्त नरेंद्र कुमार शाह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *