Sensex Closing Bell: शेयर बाजार में बिकवाली हावी; सेंसेक्स 645 अंक टूटा, निफ्टी 22650 से नीचे आया

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली I घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को बिकवाली दिखी। प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी ऋण संबंधी चिंताओं के कारण वैश्विक बाजारों में कमजोरी का रुख रहा।

घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स में 644 अंक की गिरावट दर्ज की गई। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 644.64 अंक या 0.79 प्रतिशत गिरकर 80,951.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,106.71 अंक या 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,489.92 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 203.75 अंक या 0.82 प्रतिशत गिरकर 24,609.70 पर आ गया।

सेंसेक्स कंपनियों का कैसा रहा हाल?
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति में सबसे ज्यादा गिरावट रही। इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट को लाभ हुआ।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि “अमेरिका के बजट से जुड़ी चिंताओं और क्रेडिट रेटिंग में गिरावट की वजह से एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट आई है। अमेरिकी सरकारी बॉन्ड पर ब्याज दरें बढ़ गई हैं क्योंकि लंबे समय के लिए इनकी मांग कम हो गई है। इन सब कारणों से एशियाई शेयर बाजारों में बिकवाली बढ़ गई और मार्केट नीचे आ गया।”

वैश्विक बाजारों में हुई गिरावट :
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं बुधवार को अमेरिकी बाजार तेजी से गिरावट के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.37 प्रतिशत घटकर 64.02 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने एक दिन की राहत के बाद बुधवार को खरीदारी की। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने 2,201.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 410.19 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 81,596.63 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 129.55 अंक या 0.52 प्रतिशत चढ़कर 24,813.45 अंक पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *