मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा का तीन दिवसीय इंडोर गेम्स 3.0 प्रारंभ, 250 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हैं भाग, स्व. दीनदयाल सिंघानिया की स्मृति में नेहरू स्टेडियम परिसर में आयोजन

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी, 23 मई।
मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा द्वारा समाजसेवी एवं खेलप्रेमी स्वर्गीय दीनदयाल सिंघानिया की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय इंडोर गेम्स 3.0 का शुभारंभ शुक्रवार को तरुण राम फुकन इंडोर स्टेडियम (नेहरू स्टेडियम परिसर) में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में गुवाहाटी महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) के उपाध्यक्ष एवं ऑल असम चेस एसोसिएशन के सलाहकार मुकुता डेका उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा और स्व. दीनदयाल सिंघानिया के अनुज प्रदीप सिंघानिया मंचासीन रहे।

इस अवसर पर सम्मेलन के मंडलीय उपाध्यक्ष सुशील गोयल, शाखा अध्यक्ष शंकर बिड़ला, सचिव सूरज सिंघानिया, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सोनी, कार्यक्रम संयोजक रमेश दमानी व प्रवीण डागा सहित अनेक गणमान्यजन मंच पर उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक समिति सदस्य एवं सह सचिव अरविंद पारीक के स्वागत भाषण से हुई। शाखा अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सिंघानिया परिवार के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम संयोजक रमेश दमानी ने प्रतियोगिताओं की नियमावली को साझा किया।

सभी अतिथियों ने प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफियों का अनावरण किया। तत्पश्चात अतिथियों ने बैडमिंटन खेलकर खेल महोत्सव का शुभारंभ किया।

शंकर बिड़ला ने बताया कि वर्ष 2024 में गुवाहाटी शाखा द्वारा आयोजित लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के बाद इस वर्ष इंडोर गेम्स के अंतर्गत बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, चेस, आर्म रेसलिंग, लूडो और डार्ट गेम्स जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसमें 250 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, और लगभग 500 खेल मुकाबले तीन दिनों तक चलेंगे।

मुख्य अतिथि मुकुता डेका ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद समाज के सभी वर्गों और समुदायों को जोड़ने का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा, “धर्म, पूजा-पद्धति अपनी जगह हैं, लेकिन खेल एक ऐसा धर्म है जिसमें केवल प्रतिभा देखी जाती है।” उन्होंने मारवाड़ी सम्मेलन के इस आयोजन की सराहना की।

विशिष्ट अतिथि कैलाश काबरा ने कहा कि सम्मेलन की गुवाहाटी शाखा खेल के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रही है। उन्होंने आशा जताई कि यहां से उभरने वाले खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज और देश का नाम रोशन करेंगे।

प्रदीप सिंघानिया ने अपने उद्बोधन में स्व. दीनदयाल सिंघानिया की समाजसेवी एवं खेलप्रेमी जीवनशैली का स्मरण करते हुए कहा कि यह आयोजन उनके आदर्शों को साकार करने की दिशा में एक प्रेरणादायी प्रयास है।

कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका ने किया। समारोह में प्रांतीय महामंत्री रमेश चांडक, प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) विनोद लोहिया, लायंस जिलापाल (निर्वाचित) पंकज पोद्दार, कामरूप शाखा अध्यक्ष अजीत शर्मा, संस्थापक अध्यक्ष संपत मिश्र, माहेश्वरी महिला समिति अध्यक्ष वर्षा सोमानी, विप्र फाउंडेशन गुवाहाटी चैप्टर अध्यक्ष शिवजी पारीक, समाजसेवी राम अवतार सिखवाल सहित अनेक विशिष्टजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शंकर बिड़ला, सूरज सिंघानिया, नरेंद्र सोनी, प्रदीप भुवालका, मनोज चांडक (नायाब), अरविंद पारीक, विवेक सांगानेरिया, रमेश दमानी, प्रवीण डागा, प्रभास पोद्दार, अशोक सेठिया, प्रदीप पाटनी, संदीप काबरा, विकास जैन, अमित पारीक, विनोद जिंदल, जितेंद्र जैन, माखनलाल अग्रवाल, बिजीत प्रकाश, विकास अग्रवाल, गौरव सीवोटिया सहित अनेक पदाधिकारी, सदस्यगण और निर्णायकगण सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *