नवरूप जातीय विद्यापीठ की शिक्षिका कंकना बोरा का असामयिक निधन, विद्यालय में अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा शोकाकुल जनसमूह

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

नगांव के प्रतिष्ठित असमिया माध्यम के शिक्षण संस्थान नवरूप जातीय विद्यापीठ की सहायक शिक्षिका कंकना बोरा (24) के असामयिक निधन से विद्यालय परिसर और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंकना दो दिन पूर्व बुखार से पीड़ित हो गई थीं। उन्हें नगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के बाद कल उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन रात को तबीयत फिर बिगड़ने पर दोबारा अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें एक निजी चिकित्सालय में स्थानांतरित किया गया, जहां आज दोपहर 2:10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

लाउखोवा रोड स्थित ग्रीनलैंड उपपथ निवासी कंकना बोरा के पिता का देहांत तीन वर्ष पहले हो गया था, जिसके बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई थी। उनके परिवार में मां और एक छोटी बहन शेष हैं।

मिलनसार, हंसमुख और अपने कार्य के प्रति समर्पित शिक्षिका के निधन से न केवल विद्यालय समुदाय, बल्कि पूरे ग्रीनलैंड उपपथ क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है।

विद्यालय परिसर में अंतिम दर्शन के लिए जब कंकना का पार्थिव शरीर लाया गया, तो माहौल गमगीन और भावुक हो उठा। विद्यालय संचालन समिति, शिक्षकों, सहकर्मियों और विद्यार्थियों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

विद्यालय की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। शिक्षिका कंकना बोरा का जाना नवरूप जातीय विद्यापीठ और उनके छात्रों के लिए अपूरणीय क्षति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *