75 वर्ष बहुत जी लिया, अब उसका समय आ गया है… पाकिस्तान को सीएम योगी की सीधी चेतावनी

थर्ड आई न्यूज

लखनऊ I उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दावा किया कि पाकिस्तान 75 साल से ज्यादा समय तक जीवित रहा है और अब उसके पास ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। अयोध्या के हनुमानगढ़ी में हनुमान कथा मंडपम का उद्घाटन करने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को नष्ट कर देगा। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर हमला नहीं किया, बल्कि पाकिस्तान ने पहले हमारे निर्दोष लोगों पर हमला किया और उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी।

भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई का जिक्र करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के बहादुर सैनिकों की सैन्य कार्रवाई में 124 आतंकवादी मारे गए। तो इसमें गलती भारत की नहीं बल्कि पाकिस्तान के उन लोगों की है जो वहां बैठे थे और आतंकवादियों को पनाह दे रहे थे। उन्होंने कहा, “वे आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को तबाह कर देगा।”

आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान के पास “अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। वैसे भी हमारे एक पूज्य संत ने कहा था कि आध्यात्मिक जगत में पाकिस्तान का कोई अस्तित्व नहीं है। याद रखिए कि जिस चीज का अपना वास्तविक अस्तित्व नहीं है, वह बनावटी है।”

उन्होंने दावा किया कि “पाकिस्तान 75 साल से बहुत लंबा समय जी चुका है और अब उसका समय आ गया है। पाकिस्तान को उसके अपने कर्मों की सजा मिल रही है। आज भारत के वीर सैनिक पाकिस्तान को इतनी ताकत से जवाब दे रहे हैं कि हर भारतीय को गर्व होना चाहिए। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डबल इंजन वाली सरकारों को श्रेय देते हुए आदित्यनाथ ने कहा, “हमें यह ध्यान रखना होगा कि चाहे व्यक्ति हो या समाज, जो रूढ़ि से हटकर चलेगा, वही कुछ नया कर पाएगा। रूढ़ि का अनुयायी बनकर न तो व्यक्ति का भला हो पाएगा और न ही हम लंबे समय तक अपना अस्तित्व बचा पाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *