कानपुर में शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे असम के मंत्री:असम सरकार की ओर से पत्नी ऐशान्या को 5 लाख रूपये की सहायता राशि दी

थर्ड आई न्यूज

कानपुर I असम के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास ने शनिवार को कानपुर में पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। कैबिनेट मंत्री ने हाथीपुर स्थित शुभम के घर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

रंजीत कुमार दास ने शुभम की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी और पिता संजय द्विवेदी एवं परिवारजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा का शोक संदेश दिया।

साथ ही राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का सहायता चेक भी सौंपा। कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास ने शुभम की पत्नी ऐशान्या व पिता संजय द्विवेदी और माता सीमा द्विवेदी को अंगवस्त्र भेंट किए।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान गई थी। इस घटना के बाद असम के मंत्रिमंडल ने आतंकी हमले की निंदा की। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सभी पीड़ित परिवारों से मिलने का निर्णय लिया गया। असम के कैबिनेट मंत्री से मुलाकात के दौरान शुभम के पिता संजय द्विवेदी भावुक हो गए।

परिवारजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया :
कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास ने कहा कि इस दुख की घड़ी में असम सरकार शुभम के परिवारजनों के साथ है। उन्होंने शुभम के परिवारजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। शुभम के पिता संजय द्विवेदी व पत्नी ऐशान्या और परिवार जनों ने असम सरकार का आभार जताया।

इस दौरान असम सरकार के प्रधान सचिव दिवाकर नाथ मिश्रा और मंत्री की पत्नी अंजू रानी वैश्य भी मौजूद रहीं। मंत्री रंजीत कुमार दास असम के न्यायिक, सामान्य प्रशासन, पंचायत और ग्रामीण विकास, पर्यटन विभाग का कार्यभार संभालते हैं।

पहलगाम आतंकी हमले में शुभम द्विवेदी मौत हुई थी कानपुर हाथीपुर व वर्तमान श्याम नगर निवासी सीमेंट कारोबारी संजय द्विवेदी के इकलौते बेटे शुभम द्विवेदी (29) वर्षीय शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी। वह पत्नी ऐशान्या समेत परिवार के अन्य 9 लोगों के साथ जम्मू-कश्मीर एक हफ्ते की छुट्टी मनाने गए थे। 22 अप्रैल दोपहर में शुभम अपनी पत्नी ऐशान्या के साथ पहलगाम में घूम रहे थे, तभी आतंकियों ने शुभम के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *