नगांव के जेल रोड में भीषण अग्निकांड, एक महिला की जलकर मृत्यु

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

आज तड़के नगांव शहर के जेल रोड इलाके में हुए भीषण अग्निकांड से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल फैल गया। आग इतनी भयावह थी कि उसकी चपेट में आकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान अमरूल खा के रूप में हुई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आग लगने के समय महिला ने स्वयं को बचाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन वह आग की लपटों से खुद को नहीं बचा सकीं और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

अग्निकांड की शुरुआत एक कपड़े सिलाई की दुकान से हुई, जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कोई विशेष सफलता नहीं मिल सकी।

सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रशासन और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना ने स्थानीय लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है और पूरे इलाके में शोक और चिंता का माहौल व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *