मारवाड़ी युवा मंच नगांव की तीनों शाखाओं द्वारा संयुक्त रक्तदान शिविर “ऑपरेशन रक्त” का सफल आयोजन, 46 यूनिट रक्त संग्रहित

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

मारवाड़ी युवा मंच नगांव की तीनों शाखाओं — नगांव शाखा, नगांव समृद्धि शाखा एवं शिखर शाखा द्वारा प्रांत से मिले निर्देशानुसार “ऑपरेशन सिंदूर” में घायल सेना के जवानों को रक्त उपलब्ध कराने हेतु “ऑपरेशन रक्त” के तहत एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को मारवाड़ी पंचायत भवन में किया गया।

शिविर का संचालन भोगेश्वरी फुकननी ब्लड बैंक के सहयोग से सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया गया। शिविर की शुरुआत में ब्लड बैंक की चिकित्सक टीम का तीनों शाखाओं की ओर से फुलाम गमछा पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मंच के मंडल (ई) के मंडलीय सहायक मंत्री मारुत करवा का भी विशेष स्वागत किया गया।

रक्तदाताओं को रक्तदान के महत्व और समाज में इसकी उपयोगिता को लेकर प्रेरित किया गया। रक्तदान से पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण और आवश्यक सावधानियों का पालन सुनिश्चित किया गया।

इस आयोजन में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे। कुल 46 यूनिट रक्त संग्रहित कर ब्लड बैंक को सौंपा गया, जो घायल जवानों के लिए जीवनरक्षक सिद्ध होगा।

शिविर के संयोजक पंकज गाड़ोदिया, सारिका झवंर एवं ऋषभ सेठिया ने तीनों शाखाओं के सदस्यों के सहयोग से शिविर को सफल बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया।

इस सफल आयोजन पर तीनों शाखाओं के अध्यक्षों एवं मंत्रियों ने सभी रक्तदाताओं, सहयोगियों एवं शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह जानकारी समृद्धि शाखा की जनसंपर्क अधिकारी पिंकी नागरका द्वारा साझा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *