मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के इंडोर गेम्स 3.0 का भव्य समापन, सर्व समाज के 200 से अधिक प्रतिभागी, 550 से अधिक प्रतियोगिताएं संपन्न

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी । मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा द्वारा स्व. दीनदयाल सिंघानिया की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय इंडोर गेम्स 3.0 प्रतियोगिता का तरुण राम फुकन इंडोर स्टेडियम (नेहरू स्टेडियम परिसर) में भव्य समापन हुआ। इस वर्ष प्रतियोगिता को सर्व समाज के लिए खोला गया, जिसमें 200 से अधिक बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं ने भाग लिया और 550 से अधिक प्रतिस्पर्धाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कमलपुर विधायक दिगांता कलिता, विशिष्ट अतिथि के रूप में गुवाहाटी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव नासिर गुल खान एवं प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक अमित सिंघानिया उपस्थित रहे। विधायक कलिता ने सम्मेलन की सर्वसमावेशी सोच की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सामाजिक एकता और भाईचारे को सुदृढ़ करते हैं।
उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम नहीं, बल्कि सामाजिक जुड़ाव और नैतिक शिक्षा का भी आधार हैं।
अतिथियों ने आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे प्रतिभाओं को मंच देने वाला एक सराहनीय उपक्रम बताया।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता की सफलता में योगदान देने वाले सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताया। मंच पर प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) विनोद लोहिया, सचिव सूरज सिंघानिया, संयोजक प्रवीण डागा व प्रदीप पाटनी भी उपस्थित रहे।
समारोह में प्रांतीय संगठन मंत्री मनोज काला, गुवाहाटी शाखा के वरिष्ठ सलाहकार पितराम केडिया, प्रमोद तिवाड़ी, पुस्तकालय अध्यक्ष विनोद रिंगानिया, महिला शाखा अध्यक्ष संतोष शर्मा, माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष भगवानदास दम्मानी, निर्मल तिवाड़ी, संतोष बैद, डॉ. ललित साह, दाऊलाल शारदा, शिव कुमार पारीक, दिनेश पारीक, राम अवतार सिखवाल, अनिल सुरेका सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।
समापन समारोह का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका और पुरस्कार वितरण का संचालन रमेश दम्मानी ने किया। प्रतियोगिता में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, चेस, लूडो, डार्ट, आर्म रेसलिंग जैसे खेलों में अंडर-15, एबव-15 एवं एबव-35 आयु वर्गों में मुकाबले आयोजित हुए।
शाखा के प्रचार मंत्री विवेक सांगानेरिया ने बताया कि विजेताओं और उपविजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जबकि सभी प्रतिभागियों को स्मृति पत्र और जर्सी भेंट की गई।
विधायक दिगांता कलिता ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका को शंकर बिड़ला के कार्यकाल के “अध्यक्षीय पुरस्कार” से सम्मानित किया।
कोषाध्यक्ष नरेंद्र सोनी ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में महेंद्र मित्तल, सुशील गोयल, मनोज चांडक (नायाब), अरविंद पारीक, विवेक सांगानेरिया, माखनलाल अग्रवाल, मनोज लुंडिया, गौरव सिवोटिया, अशोक सेठिया, विकास जैन, विनोद जिंदल, विकास अग्रवाल (CA), जितेंद्र जैन, राकेश भातरा, आदित्य मूंधड़ा, दीपक मित्तल सहित कई सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन की व्यवस्था, अनुशासन और समावेशिता की सभी प्रतिभागियों ने खुले दिल से सराहना की और भविष्य में इसे और बड़े स्वरूप में आयोजित करने की अपेक्षा जताई।
अंत में शाखा अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने सभी प्रतिभागियों, सहयोगियों, आयोजकों और दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस आयोजन को मारवाड़ी सम्मेलन की खेल-परंपरा में एक नई ऊंचाई बताया।