विनोद कुमार मोर को बरपेटा रोड कर्मसूर्य सम्मान, वृहत्तर बरपेटा रोड व्यवसायी संस्था के अधिवेशन में हुआ समारोह

थर्ड आई न्यूज
नगांव से जयप्रकाश सिंह
वृहत्तर बरपेटा रोड व्यवसायी संस्था द्वारा आयोजित 20वें वार्षिक अधिवेशन में नगांव के वरिष्ठ व्यवसायी एवं समाजसेवी विनोद कुमार मोर को “बरपेटा रोड कर्मसूर्य सम्मान” से सम्मानित किया गया।
यह अधिवेशन बरपेटा रोड साहित्य सभा भवन में आयोजित किया गया, जिसमें विनोद कुमार मोर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। संस्था द्वारा उन्हें यह सम्मान व्यवसायिक उत्कृष्टता एवं समाज सेवा में उनके सदैव सक्रिय योगदान को देखते हुए प्रदान किया गया।
संस्था के सभापति धीरज देउरी एवं सचिव विनय कुमार शाहा ने मोर को सम्मान पत्र, सेलेंग चादर, जापी, असमिया गमछा एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि विनोद कुमार मोर नगांव में विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों में अपनी सक्रिय सहभागिता एवं समर्पण भाव के लिए विख्यात हैं।
उनके इस सम्मान से नगांववासियों में हर्ष की लहर व्याप्त है, और उन्हें अनेक सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी है।