तेरापंथ युवक परिषद का रक्तदान शिविर आयोजित, 66 यूनिट रक्त संग्रहित

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। तेरापंथ युवक परिषद, गुवाहाटी द्वारा सेवा कार्यों की कड़ी में एक और पहल करते हुए रविवार को स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र के साथ किया गया।
परिषद अध्यक्ष सतीश कुमार भादानी ने बताया कि तेरापंथ युवक परिषद रक्तदान के क्षेत्र में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। यह शिविर सम्पत देवी बैंगानी के 80वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उनके सुपुत्र बजरंग बैंगानी के सहयोग से आयोजित हुआ।
मारवाड़ी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं स्वागत हॉस्पिटल के संयुक्त सहयोग से आयोजित इस शिविर में सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कुल 80 पंजीकरण हुए, जिनमें से 66 यूनिट रक्त सफलतापूर्वक संग्रहित किया गया।
परिषद मंत्री पंकज सेठिया ने बताया कि इस अवसर पर तेरापंथी सभा अध्यक्ष बाबूलाल सुराणा, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष अमराव बोथरा एवं अणुव्रत समिति अध्यक्ष बजरंग बैद ने अपनी टीमों के साथ शिविर में उपस्थित होकर युवा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
शिविर के आयोजन में तेयुप के पूर्व अध्यक्ष बजरंग कुमार सुराणा एवं परामर्शक महेन्द्र सेठिया का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। शिविर संयोजक नवीन मालू, कमलेश रांका, सय्यम छाजेड़ एवं गौरव कुंडलिया थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों तथा किशोर मंडल का विशेष योगदान रहा।
इस संबंध में जानकारी सहमंत्री प्रथम गौतम बैद द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।