मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा का दूसरा रक्तदान शिविर सम्पन्न, 22 यूनिट रक्त संग्रहित, पार्षद सौरभ झुनझुनवाला का रहा विशेष सहयोग

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 27 मई।मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा द्वारा मानव सेवा के क्षेत्र में एक और पहल करते हुए मंगलवार को दूसरा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर 15 नं. वार्ड पार्षद सौरभ झुनझुनवाला के सहयोग व प्रयासों से आठगांव के बीलपार इलाके में सम्पन्न हुआ।

शिविर का उद्घाटन पार्षद सौरभ झुनझुनवाला ने स्वयं रक्तदान कर किया। कुल 22 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, जिसमें 21 पुरुष और 1 महिला रक्तदाता शामिल रहे। खास बात यह रही कि 5 रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया।

यह शिविर शाखाध्यक्ष शंकर बिड़ला के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ और गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) के ब्लड बैंक की चिकित्सकीय टीम ने शिविर को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

शाखा के कोषाध्यक्ष नरेंद्र सोनी ने बताया कि यह सत्र आरंभ होने के बाद पिछले दो सप्ताह में सम्मेलन द्वारा आयोजित यह दूसरा रक्तदान शिविर है, और अब तक कुल 61 यूनिट रक्त संग्रह किया जा चुका है।

शिविर को सफल बनाने में मंडलीय उपाध्यक्ष सुशील गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका, सचिव सूरज सिंघानिया, संयुक्त सचिव मनोज चांडक, प्रचार मंत्री विवेक सांगानेरिया, रक्तदान समिति संयोजक बजरंग सुराणा, शिविर संयोजक विकास जैन, सह संयोजक जीतेंद्र जैन एवं विनोद जिंदल सहित अनेक सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

इस अवसर पर अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने सभी रक्तदाताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया। पार्षद सौरभ झुनझुनवाला ने सम्मेलन की सराहना करते हुए स्थानीय नागरिकों और सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *