
पहलगाम: बायसरन में मारे गए पर्यटकों की याद में बनेगा स्मारक, कश्मीर में पर्यटन को संजीवनी देने निकले सीएम उमर
थर्ड आई न्यूज पहलगाम I मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहलगाम के बायसरन में आतंकी हमले में मरने वाले लोगों की याद में स्मारक बनाया जाएगा। हम पहले दिन से ही इस पर चर्चा कर रहे हैं। यह स्मारक याद दिलाएगा कि बायसरन में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को कभी भुलाया नहीं जाएगा।…