Header Advertisement     

मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

थर्ड आयी न्यूज़

गुवाहाटी । मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी शाखा द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला ‘प्रोत्साहन’ कार्यक्रम इस वर्ष भी भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। रविवार अपराह्न आठगांव स्थित लोहिया लायंस ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले करीब 200 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और असमिया जातीय गीत की मधुर प्रस्तुति के साथ हुई। इस अवसर पर मंच के कार्यकारी अध्यक्ष अनूप शर्मा ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं आगंतुकों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त तैराक एल्बिस अली हजारिका उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के महत्व पर प्रेरणादायक संदेश दिए। कार्यक्रम में सम्मिलित प्रत्येक छात्र को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, वहीं अभिभावकों को सम्मान स्वरूप चुन्नी ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में लिवरेज संस्था से रौनक भूत और एडवेंचर संस्था से वर्षा जैन की उपस्थिति रही। दोनों ने विद्यार्थियों को करियर संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

‘प्रोत्साहन’ कार्यक्रम के संयोजक विशिष्ठ मोदी एवं अंकित नंदलाल जोधानी थे। संचालन की जिम्मेदारी मंच के उपाध्यक्ष आकाश शर्मा ने निभाई, जबकि समापन पर मंच सचिव दीपक जैन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था और सफलता ने मंच की सामाजिक प्रतिबद्धता और शिक्षा के प्रति समर्पण को पुनः प्रमाणित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *