गुवाहाटी में महेश नवमी उत्सव का रुद्राभिषेक के साथ शुभारंभ, महेश वंशोत्पत्ति दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। माहेश्वरी सभा गुवाहाटी द्वारा 5158वें महेश वंशोत्पत्ति दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय महेश नवमी उत्सव का शुभारंभ आज आसाम महेश्वरी भवन, छत्रीबाड़ी प्रांगण में विधिवत महेश पूजन और रुद्राभिषेक के साथ किया गया। इस पावन अवसर पर गौहाटी गौशाला में गोपूजन एवं गो सवामणी का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पंडित दिनेश ओझा के आचार्यत्व में मुख्य यजमान गोविंद तोषनीवाल सपत्नी सहित भवानी शंकर राठी, कमल सोनी, संतोष तापड़िया, मनीष राठी, मनोज करनानी, विक्रांत साबू, पवन चांडक, देवकिशन भट्टर, पवन सोमानी, शिवरतन सोनी, श्रीनिवास जाजू, बृजमोहन राठी, विजय बजाज एवं गिरधारीलाल झंवर समेत समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने रुद्राभिषेक में भाग लिया और सामूहिक महाआरती की।
सभा अध्यक्ष सीताराम बिहानी ने सभी को महेश नवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि — “यह पर्व माहेश्वरी समाज में सामाजिक एकता, चेतना और संस्कारों को विकसित करने का प्रेरक अवसर है।”
इस अवसर पर सभा के सचिव सुरेंद्र लाहोटी, कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती, माहेश्वरी महिला समिति की अध्यक्ष वर्षा सोमानी एवं मंत्री पुष्पा सोनी, युवा संगठन अध्यक्ष शिवरतन सोनी और सह-सचिव रौनक लड्ढा सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था संयोजक दीनदयाल मुंदड़ा, रमेश तापड़िया, सह संयोजक नारायण गट्टानी और अशोक सोमानी द्वारा कुशलतापूर्वक संपन्न कराई गई।
सभा मंत्री सुरेंद्र लाहोटी ने जानकारी दी कि महेश नवमी का समापन समारोह 7 जून को माछखोवा आईटीए सेंटर में आयोजित होगा, जिसमें प्रतिभा सम्मान और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रवीण सोमानी, सम्मानित अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पूर्वांचल) कैलाश काबरा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी हरिश चांडक की उपस्थिति निर्धारित है।
यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि समाज में एकता, सेवा और सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन का सशक्त माध्यम भी है।