महेश नवमी पर माहेश्वरी परिवार, दिसपुर द्वारा शिव पूजन और सामूहिक आरती का भव्य आयोजन

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I महेश नवमी के पावन अवसर पर माहेश्वरी परिवार, दिसपुर द्वारा एक भव्य धार्मिक आयोजन का आयोजन श्री भीमाशंकर महादेव मंदिर, गोरचुक में किया गया। इस विशेष अवसर पर समाज के सैकड़ों सदस्य—महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे—भक्ति भाव से एकत्र हुए और सामूहिक रूप से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।
पूजन उपरांत सामूहिक महाआरती का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात पक्ष कमेटी द्वारा भावपूर्ण भजनों की संगीतमय प्रस्तुति ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया। श्रद्धा, समर्पण और सामाजिक सौहार्द से ओत-प्रोत इस आयोजन में उपस्थित जनसमूह ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया।
महेश नवमी, जिसे माहेश्वरी समाज का प्रमुख पर्व माना जाता है, केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, सांस्कृतिक परंपरा और समर्पण भाव को सुदृढ़ करने का एक सशक्त माध्यम भी है।
इस सफल आयोजन में माहेश्वरी परिवार, दिसपुर के समस्त सदस्यों का सक्रिय सहयोग सराहनीय रहा, जिन्होंने आयोजन को पूर्ण गरिमा और उत्साह के साथ संपन्न कराया।