पर्यावरण दिवस पर मालीगांव गौशाला में मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा द्वारा वृक्षारोपण, गौसेवा व पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर सम्मेलन ने निभाया सामाजिक दायित्व

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा ने मालीगांव स्थित श्री गौहाटी गौशाला प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सम्मेलन बीते कई वर्षों से पर्यावरण रक्षा की दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
इस वर्ष के आयोजन का नेतृत्व शाखा अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने किया, जबकि कार्यक्रम का समन्वय संयोजक प्रदीप भुवालका और राकेश भातरा ने किया। गौशाला परिसर में नीम, अशोक, अमरूद सहित कई उपयोगी और छायादार पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री गौहाटी गौशाला के अध्यक्ष व वरिष्ठ उद्योगपति कैलाश लोहिया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश गोयनका उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने अपने कर-कमलों से पौधारोपण कर सम्मेलन के इस प्रयास की सराहना की और इसे समाजहित में अनुकरणीय बताया।
पौधारोपण के साथ-साथ सम्मेलन के सदस्यों ने गौशाला में सेवा कार्य भी किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका व महेंद्र मित्तल, सचिव सूरज सिंघानिया, निवर्तमान अध्यक्ष एवं मंडलिया उपाध्यक्ष सुशील गोयल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सोनी, प्रचार मंत्री विवेक सांगानेरिया, संयुक्त सचिव मनोज नायाब, तथा सदस्य माखनलाल अग्रवाल, प्रभास अग्रवाल, विनोद जिंदल, विकास जैन, प्रदीप पाटनी, आदित्य मूंधड़ा, बिजीत प्रकाश, जितेंद्र जैन व राकेश भातरा समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।
सम्मेलन ने इस अवसर पर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के साथ-साथ गौसेवा को भी अपना नैतिक उत्तरदायित्व बताया और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।