एल.ओ.जी. हिंदी हाई स्कूल में पर्यावरण दिवस पर चित्रांकन व वृक्षारोपण कार्यक्रम, बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की भावना को जाग्रत करने का प्रयास

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फैंसी बाजार स्थित एल.ओ.जी. हिंदी हाई स्कूल में विविध गतिविधियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता सहित अन्य रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिनके माध्यम से बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की भावना को प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। वृक्षारोपण कार्य में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र कयाल, उपाध्यक्ष पंकज जालान, प्रधानाचार्य विद्यानाथ झा के साथ-साथ मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर के अध्यक्ष देवेश मूंदड़ा, मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रितेश खतेड़ एवं पूर्व शाखा अध्यक्ष कमल रांका ने भाग लिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाते हुए उन्हें स्वच्छ, हरा-भरा और टिकाऊ भविष्य के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।