नगांव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन ने मनाया 15वां प्रतिष्ठा दिवस, पौधारोपण से लेकर विचार संगोष्ठी तक हुई विविध कार्यसूचियां

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

नगांव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन (NEMA) ने आज बड़े हर्षोल्लास के साथ अपना 15वां प्रतिष्ठा दिवस विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया। आयोजन की शुरुआत सुबह पौधारोपण कार्यक्रम के साथ हुई, जिसमें पत्रकारों ने जिले के दो प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों के आवास परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

सुबह 8:00 बजे एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक स्वप्ननील डेका के सरकारी आवास में अमरूद का पौधा रोपा। इसके बाद जिला आयुक्त नरेंद्र कुमार शाह के निवास पर बकुल का पौधा लगाया गया। इस अवसर पर जिला आयुक्त के साथ उनके पिता राम लक्ष्मण शाह, तथा वन विभाग के नगांव संभागीय अधिकारी सुभाष कदम भी उपस्थित थे। आयुक्त शाह ने एसोसिएशन को प्रतिष्ठा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की।

दोपहर में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के कार्यालय में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के भविष्य के विकास, पत्रकारों के हित और मीडिया की भूमिका पर चर्चा हुई। सभा का संचालन वरिष्ठ पत्रकार ज्योति प्रसाद बोरा ने किया।

सभा में संघ के सभापति वीरेन बोरा, वरिष्ठ पत्रकार कनक हजारीका, विभूति बोरा, भास्कर ज्योति मेधी, तथा अन्य प्रमुख सदस्य मानव ज्योति बोरा, पराग ज्योति हजारिका, रंजन बैरागी, मुकुल खान, प्रसेनजीत मंडल, तीर्थ बोरा, वाहीदुर जामान, अरुप ज्योति केउट, सोनमनी दास, हिमांशु काकती, दिवाकर डेका, तपन बोरा, मृनाल ज्योति तमुली और उत्पल बोरा आदि ने सहभागिता निभाई।

इस अवसर पर वक्ताओं ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बदलते स्वरूप, उसके सामाजिक उत्तरदायित्व और जिले में पत्रकारों की एकजुटता पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रसन्नता और मीडिया की मजबूती के संकल्प के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *