फैंसी बाजार में अवैध गौकशी को लेकर बवाल, पार्षद प्रमोद स्वामी ने पानबाजार थाने में की शिकायत

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I ईद के दिन फैंसी बाजार स्थित पाखी मार्केट में अवैध रूप से गौकशी की घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पानबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

यह मामला स्थानीय पार्षद प्रमोद स्वामी औपचारिक रूप से पुलिस को सौंपे गए शिकायती पत्र में उठाया गया। शिकायत में बताया गया है कि जेल रोड के पाखी मार्केट में रहने वाले अर्शद हुसैन (36 वर्ष), पुत्र स्व. फिरोज हुसैन द्वारा बीफ कटिंग की गई थी, जो स्थानीय कानून का उल्लंघन है।

प्रमोद स्वामी ने पत्र में लिखा कि फैंसी बाजार इलाके में मुख्य रूप से हिंदू, मारवाड़ी और अन्य गैर-बीफ उपभोगी लोग रहते हैं I ऐसे में इस तरह की गतिविधि से क्षेत्र में भारी असंतोष और सामाजिक तनाव उत्पन्न हुआ है। पत्र में उल्लेख है कि पुलिस को जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर बड़ी मात्रा में गो मांस जब्त किया गया।

प्रमोद स्वामी ने पुलिस से अनुरोध किया है कि वे दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके और क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखा जा सके।

पानबाजार थाने के अधिकारियों ने शिकायत की प्राप्ति की पुष्टि की है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *