होजाई पुलिस की बड़ी सफलता: ₹2.10 करोड़ की हेरोइन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

थर्ड आई न्यूज
होजाई से रमेश मुंदड़ा
होजाई पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग ₹2.10 करोड़ मूल्य की हेरोइन जब्त करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर लामडिंग क्षेत्र में अभियान चलाकर दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो संदिग्ध तस्करों — शाहिद अहमद मजूमदार और रहनुल इस्लाम, दोनों कछार जिले के निवासी — को हिरासत में लिया। उनके पास से कुल 820.51 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसे 50 साबुन के डिब्बों में छुपाकर लाया जा रहा था। पुलिस ने उनके दो वाहनों को भी जब्त कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सौरभ गुप्ता ने बताया कि 5 जून को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि बराक घाटी के रास्ते एक बड़ी खेप मध्य असम की ओर भेजी जा रही है, जिसका आदान-प्रदान होजाई-मुराझार क्षेत्र में होने वाला है। इसी सूचना के आधार पर लामडिंग रिजर्व क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया और कई स्थानों पर नाकाबंदी की गई।
एसपी गुप्ता ने बताया कि इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹2.10 करोड़ रुपये है। उन्होंने आगे बताया कि इस नेटवर्क से जुड़े तीन अन्य संदिग्ध पुलिस के रडार पर हैं और उनकी तलाश जारी है।