Header Advertisement     

लायंस क्लब गुवाहाटी रूट्स की आम सभा एवं जिलापाल निरीक्षण सभा सम्पन्न

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी। लायंस क्लब गुवाहाटी रूट्स की वार्षिक आम सभा एवं जिलापाल की ऑफिसियल निरीक्षण सभा का आयोजन नारीकोलबाड़ी स्थित एन.ई. फार्म केयर टेक्नोलॉजी के सभागार में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में लायंस जिला 322जी की जिलापाल सीमा गोयनका ने क्लब के कार्यों की समीक्षा की और सदस्यों को उत्साहित किया।

इस अवसर पर वाईस गवर्नर मनोज भजनका एवं राजेश अग्रवाल, कैबिनेट सेक्रेटरी दिलीप सराफ, कैबिनेट ट्रेजरर विकास अग्रवाल, आनरेरी कमेटी चेयरमैन पीडीजी सुधीर चौधरी, मल्टिपल के मनोनीत सदस्य एवं पीडीजी अमर बरुआ, क्लब के सदस्य पीडीजी राजकुमार मोर तथा क्लब अध्यक्ष संतोष अग्रवाल उपस्थित थे। डीजी निरीक्षण सब-कमिटी के चेयरमैन संजीब चौधरी, सह कैबिनेट सेक्रेटरी तापस साहा और रीजनल चेयरमैन विशाल बेरीवाल भी मंच पर मौजूद रहे। लायंस जिला कैबिनेट के अनेक सदस्य बड़ी संख्या में इस सभा में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर क्लब की नवगठित टीम की औपचारिक घोषणा की गई, जिसमें अध्यक्ष हनुमान अग्रवाल, सचिव अरुण पोद्दार, कोषाध्यक्ष प्रभा मोर और वाइस प्रेसिडेंट कंचन अग्रवाल को मनोनीत किया गया। क्लब के अन्य कई सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में डीन, डाउनटाउन यूनिवर्सिटी महेंद्र मोदी एवं उनकी धर्मपत्नी सबिता मोदी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से सभा की शोभा बढ़ाई।

जिलापाल सीमा गोयनका ने क्लब द्वारा बालिका हाई स्कूल एवं जरिकुची गाँव में किए गए सेवा कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने नामघर में धार्मिक पुस्तकालय की स्थापना, जैविक खेती को बढ़ावा देने तथा किसानों को संसाधन उपलब्ध कराने की पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने क्लब में नए सदस्य जोड़ने और अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट समय पर अपलोड करने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने गाँव आधारित कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

उप जिलापाल मनोज भजनका और राजेश अग्रवाल ने भी क्लब की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए पुस्तकालय निर्माण और शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की।

सभा के दौरान क्लब की महिला सदस्यों ने जिलापाल, उप जिलापाल और अन्य कैबिनेट सदस्यों का स्वागत स्मृति पौधों द्वारा किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। सभा सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *