गुवाहाटी में नेग्टा का 47वां गारमेंट फेयर प्रारंभ, त्योहारों से पूर्व छोटे व्यापारियों में जगी नई उम्मीद

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 8 जून। मंदी की मार झेल रहे कपड़ा व्यवसायियों के लिए एक नई आशा की किरण लेकर नॉर्थ ईस्टर्न गारमेंट्स ट्रेडर्स एसोसिएशन (नेग्टा) का 47वां बायर्स एंड सेलर्स मीट रविवार से गुवाहाटी में आरंभ हो गया। यह तीन दिवसीय गारमेंट फेयर न केवल त्योहारी सीजन, बल्कि आगामी ऑटम-विंटर कलेक्शन को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है। आयोजन का उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत के छोटे और मध्यम व्यापारियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स से जोड़कर व्यापार में नई गति देना है।
उद्घाटन समारोह का आयोजन होटल डायस्को, पलटन बाजार में हुआ, जहां नेग्टा अध्यक्ष श्री शेखर अग्रवाल, महासचिव वरुण रूंगटा, उपाध्यक्ष अनिल कोचर, कार्यकारिणी सदस्य चंदन सेठिया, दीपक अग्रवाल, संजीत जैन आदि ने गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ फेयर का शुभारंभ किया।
श्री अग्रवाल ने उद्घाटन अवसर पर कहा, “इस बार का गारमेंट फेयर पूरी तरह त्योहारों और मौसमीय मांगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, ताकि छोटे व्यापारियों को समय पर नवीनतम कलेक्शन उपलब्ध हो सके।”
फेयर के विभिन्न आयोजन स्थल
मुख्य आयोजन स्थल होटल डायस्को के अतिरिक्त, सहयोगी स्थलों के रूप में होटल अतिथि, होटल विश्वरत्न, होटल राजमहल, तेरापंथ धर्मस्थल और महावीर धर्मस्थल को भी चयनित किया गया है, जिससे खरीदारों व विक्रेताओं को व्यापक सुविधा मिल सके।
नेग्टा के महासचिव वरुण रूंगटा ने जानकारी दी कि इस वर्ष की मीट में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए 150 से अधिक व्यापारी भाग ले रहे हैं, जो 600 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। महिला, पुरुष, बच्चों के परिधानों के साथ-साथ फुटवियर और फैशन एसेसरीज की भी भरपूर रेंज उपलब्ध कराई गई है।
700 से अधिक खरीदारों की भागीदारी
पूर्वोत्तर के विभिन्न जिलों से आए लगभग 700 से अधिक व्यापारियों ने इस फेयर में हिस्सा लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापारियों को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए बायर्स एंड सेलर्स मीट को स्वरोजगार और स्थानीय व्यापार विकास के केंद्र के रूप में तैयार किया गया है।
नेग्टा के कोषाध्यक्ष शैलेश गोयनका ने बताया कि इस फेयर में पूर्वोत्तर के उपभोक्ताओं की रुचि, जरूरत और लोकल टेस्ट को ध्यान में रखते हुए परिधानों का चयन किया गया है।
सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय नेग्टा
जनसंपर्क अधिकारी राजीव अजितसरिया ने बताया कि नेग्टा केवल व्यावसायिक गतिविधियों तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व को भी गंभीरता से निभाती है। संस्था द्वारा समय-समय पर समाजसेवा और जनहित से जुड़े अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते रहे हैं।
इस आयोजन को सफल बनाने में नेग्टा कार्यकारिणी के सदस्य दिनेश पारीक, अजय बरडिया, राजकुमार चौधरी, रविंद्र जैन, संजय अग्रवाल सहित अन्य सभी सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
यह तीन दिवसीय गारमेंट फेयर मंगलवार, 10 जून को संपन्न होगा।