अशोक केजरीवाल बने असम चेंबर ऑफ कॉमर्स के सांगठनिक सचिव, होजाई में हर्ष की लहर

थर्ड आई न्यूज

होजाई से रमेश मुंदड़ा

होजाई के युवा एवं सक्रिय व्यवसायी अशोक केजरीवाल को असम चेंबर ऑफ कॉमर्स की नई राज्य कार्यकारिणी में सांगठनिक सचिव के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह घोषणा शनिवार को गुवाहाटी में आयोजित संगठन की वार्षिक साधारण सभा के दौरान की गई।

गौरतलब है कि अशोक केजरीवाल वर्तमान में असम चेंबर ऑफ कॉमर्स के होजाई जिला सचिव के रूप में कार्यरत हैं और व्यापारिक जगत में अपनी ऊर्जा, समर्पण और संगठनात्मक क्षमता के लिए जाने जाते हैं। नई जिम्मेदारी मिलने पर उनके सहयोगियों, शुभचिंतकों और जिले के व्यवसायी वर्ग में उत्साह और गर्व का वातावरण देखा गया।

कार्यक्रम में असम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रूपम गोस्वामी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए वरिष्ठ पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस मौके पर हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए अशोक केजरीवाल ने कहा,

“यह दायित्व मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए गर्व का विषय है। साथ ही यह होजाई जिले के व्यापारिक समुदाय की सक्रियता और विश्वसनीयता का भी प्रतीक है। मैं इस पद की गरिमा बनाए रखते हुए संगठन के हित में पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।”

अशोक केजरीवाल को दी गई इस जिम्मेदारी को असम चेंबर के विस्तार और संगठनात्मक मजबूती के दृष्टिकोण से भी एक अहम कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *