मुख्यमंत्री की अपील ताक पर : महानगर के माछखोवा इलाके में भी हुई गौकशी की घटना, पुलिस मौके पर पहुंची

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी .कुर्बानी ईद के पहले मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की मुस्लिम समाज से सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की कोई हरकत नहीं करने की अपील बेअसर साबित होती नजर आ रही है. कल महानगर के फैंसी बाजार के जेल रोड इलाके के बाद आज माछखोवा से गौकशी के समाचार मिले हैं. मिली जानकारी के अनुसार माछखोवा में हुए गोवध की जानकारी मिलने पर आज दोपहर करीब 1:00 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विचार परिवार के कुछ सदस्यों ने इस घटना का संज्ञान लिया और भरलुमुख पुलिस को इसकी जानकारी दी. बताते हैं कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गो मांस जप्त किया किया. हालांकि बहु संख्यक समाज के कई लोगों का कहना है कि मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस को जितनी तत्परता दिखानी थी, उतनी नहीं दिखाई गई. इस घटना के बाद से इलाके में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया है. यह भी जानकारी मिली है कि कुछ स्थानीय गुंडा किस्म के लोगों ने मौके पर गए संघ के एक कार्यकर्ता से दुर्व्यवहार किया और उन्हें धमकाने की कोशिश की.
उल्लेखनीय है कि आज मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट डालकर यह दावा किया कि कल कुर्बानी ईद के दिन अवैध रूप से गोवंश की हत्या के मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में आश्चर्य की बात है कि चारों तरफ बहुसंख्यक आबादी से घिरे इलाकों में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जन भावनाओं का अनादर कर कर किस तरह गो हत्या करने का साहस जुटा पाते हैं.