“उड़ान 3.0 – एक कदम सफलता की ओर” : प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी ।अग्रवाल युवा परिषद, गुवाहाटी और अग्रवाल सभा, गुवाहाटी के संयुक्त तत्वावधान में “उड़ान 3.0 – एक कदम सफलता की ओर” नामक प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन लोहिया लॉयन्स गुवाहाटी ऑडिटोरियम में किया गया। इस समारोह का उद्देश्य समाज के मेधावी विद्यार्थियों, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा पेशेवरों एवं खेल, कला, संस्कृति आदि में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने वाले युवाओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित करना रहा।

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पवन कुमार जाजोदिया एवं अग्रवाल युवा परिषद के अध्यक्ष कुणाल जाजोदिया ने स्वागत भाषण देकर आयोजन की भूमिका स्पष्ट की।

मुख्य अतिथि के रूप में IRS मयूर मोर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध उद्योगपति दीपक मोर उपस्थित रहे। दोनों ने विद्यार्थियों को अपने प्रेरक विचारों से भविष्य की दिशा दिखाने का कार्य किया। गेस्ट स्पीकर अंकुर हरलालका ने भी अपने प्रेरणादायक संबोधन में युवाओं को आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास का संदेश दिया।

इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों के सौ से अधिक विद्यार्थियों एवं बच्चों को उनकी शैक्षणिक एवं अन्य क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन अग्रवाल युवा परिषद, गुवाहाटी के अध्यक्ष कुणाल जाजोदिया, सचिव प्रतीक जालान एवं कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल धनावत के नेतृत्व में हुआ। अग्रवाल सभा की ओर से अध्यक्ष पवन कुमार जाजोदिया, सचिव सीए रतन कुमार अगरवाला एवं कोषाध्यक्ष विनोद कुमार लोहिया ने आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम को अनअकादमी (Unacademy) एवं महाराजा अग्रसेन शिक्षा कोष का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सार्थक योगदान देने की प्रतिबद्धता दोहराई।

आयोजन के संयोजक सीए गौरव गाड़ोदिया, सुरेश अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल और दीप्ति गर्ग रहे, जिनकी समर्पित भूमिका से कार्यक्रम सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचा।

मंच संचालन की ज़िम्मेदारी अग्रवाल युवा परिषद की सदस्य शिल्पा अग्रवाल और अग्रवाल सभा के सचिव सीए रतन कुमार अगरवाला ने निभाई, जिन्होंने अपनी काव्यात्मक शैली और सहज प्रस्तुति से कार्यक्रम को एक नई ऊँचाई प्रदान की।

कार्यक्रम में अग्रवाल समाज की दोनों संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

“उड़ान 3.0” केवल सम्मान का अवसर नहीं, बल्कि युवा प्रतिभाओं को उनके सपनों की उड़ान देने का सार्थक मंच सिद्ध हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *