प्राग्ज्योतिषपुर मेडिकल कॉलेज के शिशु विभाग में चेतना लेडीज़ क्लब द्वारा स्तनपान कक्ष का उद्घाटन

गुवाहाटी, 9 जून 2025

समाज सेवा की भावना से प्रेरित चेतना लेडीज़ क्लब द्वारा आज प्राग्ज्योतिषपुर मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग में एक अत्यंत उपयोगी और मानवीय पहल — स्तनपान कक्ष (Breastfeeding Room) — का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह कक्ष माताओं को नवजात शिशुओं को सुरक्षित, स्वच्छ एवं गोपनीय वातावरण में स्तनपान कराने की सुविधा प्रदान करेगा।

उद्घाटन समारोह में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बी. के. भास्य, सुपरिटेंडेंट डॉ. पूर्णिमा बरूआ, शिशु रोग विभागाध्यक्ष, स्त्री रोग विभागाध्यक्ष, सर्जरी विभागाध्यक्ष सहित अनेक वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित थे।

प्राचार्य डॉ. बी. के. भास्य ने चेतना लेडीज़ क्लब को इस अत्यंत आवश्यक एवं सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह कक्ष न केवल माताओं को सुविधा देगा, बल्कि नवजात शिशुओं के पोषण और स्वास्थ्य की दिशा में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

एक सर्व-महिला संस्था के रूप में चेतना लेडीज़ क्लब महिलाओं की आवश्यकताओं और संवेदनाओं को समझते हुए निरंतर उनके हित में कार्य करता रहा है। अस्पताल परिसर में स्तनपान कक्ष की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी, जहाँ माताओं को एकांत और सुरक्षित वातावरण की जरूरत होती है।

इस पुण्य कार्य में मनीष बगरिया और अनिता का सहयोग उल्लेखनीय रहा, जिन्होंने इस पहल को स्वर्गीय नेहा अग्रवाल की स्मृति में समर्थन दिया। यह कार्य उनकी स्मृति को सच्ची श्रद्धांजलि है और सामाजिक सेवा के प्रति गहन प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

परियोजना की सफलता में क्लब की अध्यक्ष ममता हारलालका, सचिव स्वेता सोमानी, कोषाध्यक्ष मीना मोर तथा अन्य सभी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। सभी के समर्पण और सहयोग से यह मानवीय पहल साकार हो सकी।

चेतना लेडीज़ क्लब का यह प्रयास मातृ और शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक कदम है। क्लब भविष्य में भी समाजोपयोगी कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *