रंगारंग कार्यक्रम के साथ माहेश्वरी परिवार, दिसपुर का महेश नवमी समापन समारोह सम्पन्न

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी। माहेश्वरी परिवार, दिसपुर द्वारा आयोजित महेश नवमी समापन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज के बड़ी संख्या में बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समारोह की शुरुआत वरिष्ठ सदस्यों—ओम प्रकाश राठी, रामावतार मुंदड़ा, मांगीलाल मल, दिनेश बिहानी, और नंदकिशोर बाहेती द्वारा दीप प्रज्वलन एवं महेश वंदना से हुई।
कार्यक्रम का संचालन विज्ञता मुंदड़ा ने किया, जिन्होंने सबसे पहले बच्चों की स्वांग प्रतियोगिता के लिए मंच संचालन करते हुए एक-एक कर प्रतिभागियों को आमंत्रित किया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन मोना गौर और श्वेता सोमानी द्वारा किया गया।
इसके पश्चात समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। महिला मंडली ने मनोरंजनात्मक खेलों के आयोजन से कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया, जिसमें बच्चों से लेकर वरिष्ठ महिलाओं तक सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें 55 से 75 वर्ष की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत भजन संध्या और “विविधता में एकता” की झलक दिखाता समूह नृत्य दर्शकों के लिए विशेष अनुभव रहा।
कार्यक्रम की सफलता में प्रवीण फलोद, जीतू राठी, कमल मुंदड़ा, उमेश बजाज, बिट्टू मल, और मनोज लाहोटी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन की रूपरेखा और संचालन का भार पूरी तरह महिला मंडली ने संभाला, जिसमें प्रियंका फलोद, शिल्पा मुंदड़ा, जयश्री बजाज, सिंपल राठी, राधा राठी, सुधा मल, रेणु लाहोटी, दीपिका राठी, पूजा मल, निशा मुंदड़ा और तृप्ति बिहानी का उल्लेखनीय योगदान रहा।
संतोष जाजू ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। समारोह का समापन आदित्य मुंदड़ा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार के स्नेहपूर्ण सहभागिता की कामना की।