राम अवतार अग्रवाल बने नगांव ग्रेटर लायंस चैरिटेबल ट्रस्ट के नए चेयरमैन, सभा में सत्र 2025–27 की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन
थर्ड आई न्यूज
नगांव, 12 जून ( जयप्रकाश सिंह)। नगांव शहर के हैबरगांव खूंटीखटिया स्थित नगांव ग्रेटर लायंस सर्विस सेंटर के सभा कक्ष में आयोजित एक गरिमामय बैठक में नगांव ग्रेटर लायंस चैरिटेबल ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी (सत्र 2025–27) का गठन सर्वसम्मति से किया गया। समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ समाजसेवी लायन राम अवतार अग्रवाल को ट्रस्ट का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया।
यह सभा निवर्तमान चेयरमैन लायन सांवरमल खेतावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ट्रस्ट के बीते कार्यकाल की समीक्षा के साथ आगामी वर्षों की दिशा तय करने के लिए नए नेतृत्व का गठन किया गया।
नई कार्यकारिणी में शामिल प्रमुख पदाधिकारी हैं:
चेयरमैन: लायन राम अवतार अग्रवाल
वाइस चेयरमैन: लायन सुनील गोयनका
सचिव: लायन आकाश खदरिया
संयुक्त सचिव: लायन आनंद छाजेड़
कोषाध्यक्ष: लायन कैलाश खेतान (सीए)
इसके अतिरिक्त सांवरमल खेतावत, पीडीजी बी.के. मंगलुनिया, संजय अग्रवाल, सुनील जीतानी, ललित कोठारी और गोपाल पोद्दार कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में चुने गए।
सभा में तीन नए ट्रस्टियों को भी शामिल किया गया — दिलीप अग्रवाल, पद्म सेठिया और कांति प्रसाद चौधरी।
कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ नगांव ग्रेटर चैरिटेबल ट्रस्ट के कई सदस्य एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। राम अवतार अग्रवाल को चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर विभिन्न सामाजिक एवं सेवा संगठनों की ओर से उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
ट्रस्ट ने विगत वर्षों में समाजहित में कई महत्वपूर्ण सेवाकार्य किए हैं और नवीन कार्यकारिणी से भी समाज को नई ऊर्जा व दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">