Header Advertisement     

फादर्स डे पर महिलाओं का पिंक डोनेशन 3.0 रक्तदान शिविर 126 अंकों के साथ संपन्न हुआ

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I असम माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के नेतृत्व में समाज के 60 से अधिक अन्य संगठनों द्वारा माहेश्वरी भवन के प्रांगण में रक्तदान शिविर पिंक डोनेशन 3.0 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। पिताओं को समर्पित इस रक्तदान शिविर में 280 के करीब महिलाओं ने पंजीकरण कराया तथा उनसे 126 यूनिट रक्त एकत्रित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया गया। विदित हो कि पिछली बार शाखा के नेतृत्व में ऐसे अनूठे रक्तदान शिविर में जहां केवल महिलाएं रक्तदान करती हैं, 101 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया था तथा इसका नाम असम बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था। इस बार अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शाखा के नेतृत्व में भाग लेने वाली सभी संस्थाओं ने नया इतिहास रच दिया है।

जीएमसीएच ब्लड बैंक के प्रमुख डॉ. दीपांकर बरुआ, असम राज्य रक्त आधान परिषद के सहायक निदेशक डॉ. फकरुल आलम, मारवाड़ी अस्पताल के प्रसिद्ध डॉ. अतुल, जीएमसी की उप महापौर मीता रॉय, पार्षद सौरभ झुनझुनवाला, महिला सेल पान बाजार की ओसी बिजया दास, प्रसिद्ध समाजसेवी डी पी बजाज और समाज की कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां आज के कार्यक्रम में शामिल हुईं और इस ऐतिहासिक कार्य की गवाह बनीं। रक्तदान के क्षेत्र में शाखा को नई पहचान दिलाने वाले नितिन जैन सहित कार्यक्रम के संयोजक के रूप में अमित सरावगी, संजय खंडेलिया, दिशांत झुनझुनवाला एवं अन्य कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगाए हुए थे।

शाखा अध्यक्ष देवेश मूंदड़ा ने आज के कार्यक्रम की सफलता को शाखा की सामूहिक शक्ति का प्रतीक बताया, वहीं शाखा सचिव प्रभात हरलालका ने बताया कि आज रक्तदान करने वाली सभी महिलाओं को ओसिया हर्बल्स की ओर से प्रेम के प्रतीक स्वरूप गिफ्ट हैम्पर दिया गया।

मंडलीय उपाध्यक्ष मोहित मालू सहित शाखा के कई पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ सदस्य एवं साधारण सदस्यों ने भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आशय की जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक अग्रवाल ने साझा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *