रूप कुंवर ज्योति प्रसाद अग्रवाल की जयंती पर नगांव में श्रद्धांजलि कार्यक्रम

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

मारवाड़ी सम्मेलन, नगांव शाखा ने आज असम की सांस्कृतिक धरोहर रूप कुंवर ज्योति प्रसाद अग्रवाल की जन्म-जयंती के अवसर पर साहित्य सभा, नगांव जिला समिति के सहयोग से एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के अंतर्गत ढाका पट्टी चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा को सुसज्जित कर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर सम्मेलन के अध्यक्ष प्रमोद कोठारी, निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप शोभासरिया, पूर्व अध्यक्ष पवन गाड़ोदिया, उपाध्यक्ष जगदीश धुत, सचिव पवन किल्ला, कोषाध्यक्ष बालकिशन दादलीका, संयुक्त सचिव अरुण नागरका, सांगठनिक मंत्री दिलीप अग्रवाल उपस्थित थे।
वहीं साहित्य सभा से उपाध्यक्ष पदुम राजखोवा, नगांव अध्यक्ष शरद बोरकोटोकी, सचिव राजीव हजारिका, कोषाध्यक्ष अभिजीत शर्मा, तथा पौर सभा की 10 नंबर वार्ड की पार्षद मुक्ता जायसवाल ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेन बरकोटोकी, प्रसिद्ध कवि महेश चंद्र दास, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राधा रमण खाटूवाला, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष विनोद बोथरा, श्याम सेवा समिति के सचिव प्रदीप जाजोदिया, श्री गोपाल गौशाला के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बंका, राजस्थानी युवक संघ के सचिव अजीत कोठारी, जय अंबे सत्संग समिति के अध्यक्ष मुकेश पोद्दार समेत समाज के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

प्रांतीय मंडलीय उपाध्यक्ष संजय गाडोदिया सहित अनेक सामाजिक संगठनों एवं साहित्य सभा के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।

कार्यक्रम संयोजक निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप शोभासरिया ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। अध्यक्ष प्रमोद कोठारी एवं सचिव पवन किल्ला ने समस्त अतिथियों, समाज बंधुओं और सदस्यों को उनके सक्रिय सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस आशय की जानकारी सम्मेलन के सहसचिव अरुण नागरका द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *