मेफेयर स्प्रिंग वैली में मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, स्व. नीता शर्मा की पुण्य स्मृति में 52 यूनिट रक्त संग्रह, मानव सेवा को समर्पित हुआ भावपूर्ण दिन

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 17 जून। प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण मेफेयर स्प्रिंग वैली रिजॉर्ट के सुरम्य वातावरण में आज मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा द्वारा एक प्रेरणादायक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्व. नीता शर्मा की पुण्य स्मृति को समर्पित था, जिसमें सेवा, समर्पण और मानवीय संवेदना की अनुपम मिसाल देखने को मिली।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन स्व. नीता शर्मा की सुपुत्रियाँ सिमरन शर्मा और ऐश्वर्या शर्मा तथा उद्योगपति रतन शर्मा ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष शंकर बिड़ला, उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका, मंडलीय उपाध्यक्ष सुशील गोयल, सचिव सूरज सिंघानिया, प्रचार मंत्री विवेक सांगानेरिया, रक्तदान संयोजक बजरंग सुराणा सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

स्व. नीता शर्मा की दोनों पुत्रियों ने भावुक शब्दों में रक्तदान को “महादान” बताते हुए इस शिविर को प्रतिवर्ष आयोजित करने की घोषणा की। वहीं, रतन शर्मा ने स्वयं रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की और मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

मारवाड़ी हॉस्पिटल की चिकित्सा टीम की देखरेख में संपन्न हुए इस शिविर में कुल 67 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 52 योग्य दाताओं से रक्त संग्रह किया गया — इनमें 47 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल थीं। 15 लोग स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान नहीं कर सके।

इस पुनीत कार्य में अष्टलक्ष्मी परशुराम फाउंडेशन एवं विप्र फाउंडेशन की सक्रिय सहभागिता रही। साथ ही, मेफेयर स्प्रिंग वैली रिज़ॉर्ट के कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाजसेवा में योगदान दिया।

शिविर में प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, पूर्व पार्षद राजकुमार तिवाड़ी, अष्टलक्ष्मी परशुराम फाउंडेशन की संयोजिका संतोष शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार चंद्र प्रकाश शर्मा, विप्र फाउंडेशन जोन-8 की अध्यक्ष मंजुलता शर्मा, गुवाहाटी चैप्टर के अध्यक्ष शिवजी पारीक, पारीक सभा अध्यक्ष दिनेश पारीक, लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद अध्यक्ष विशाल भातरा, भाजपा महिला मंडल प्रभारी मनमोहन सीकरिया सहित अनेक गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह रक्तदान शिविर न केवल स्व. नीता शर्मा की स्मृति को सम्मानित करने का माध्यम बना, बल्कि समाज को सेवा और सहयोग की भावना से जोड़ने वाला एक प्रेरणादायक आयोजन भी सिद्ध हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *