अम्बुवाची मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा हेतु मां बगला सेवा समिति का विशाल भंडारा आज से प्रारंभ

थर्ड आई न्यूज़
गुवाहाटी, 19 जून। विश्वविख्यात अम्बुवाची महोत्सव आगामी 22 जून से मां कामाख्या धाम में आरंभ होने जा रहा है। इस शक्तिपीठ में शक्ति की उपासना हेतु देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु गुवाहाटी पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की सेवा को समर्पित श्री श्री मां बगला सेवा समिति द्वारा भंडारे का आयोजन आज, 19 जून से प्रारंभ किया जा रहा है, जो 26 जून तक चलेगा।
इस भंडारे के अंतर्गत समिति द्वारा प्रातःकालीन नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं रात्रि भोज की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। साथ ही, श्रद्धालुओं को मिनरल वाटर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि स्वच्छ जल की कमी न हो।
सेवा के इस अभियान को और व्यापक बनाते हुए समिति की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर पूर्वोत्तर भारत के ख्यातनाम वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता की निगरानी में संचालित होगा। उनके साथ डॉ. विवेक जयसवाल भी अपनी सेवाएं देंगे।
आपातकालीन स्थिति में तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने हेतु रुग्णवाहिनी (एम्बुलेंस) सेवा भी समिति द्वारा सुनिश्चित की गई है।
ज्ञात हो कि श्री श्री मां बगला सेवा समिति पिछले 25 वर्षों से इस सेवा परंपरा का निर्वहन कर रही है और प्रतिवर्ष अम्बुवाची महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं के लिए इस तरह का भंडारा आयोजित करती है। श्रद्धालुओं के कल्याण के लिए समिति का यह प्रयास सेवा, श्रद्धा और समर्पण का अनुपम उदाहरण है।