Header Advertisement     

कन्या पूजन के साथ मां बगला सेवा समिति का 25वां अमृत भंडारा आरंभ

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 20 जून । विश्वप्रसिद्ध अंबुवासी महायोग के पावन अवसर पर मां बगला सेवा समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशाल अमृत भंडारे का शुभारंभ आज गुवाहाटी के कालीपुर क्षेत्र में कन्या पूजन के साथ भव्य रूप में हुआ। यह समिति का 25वां अमृत भंडारा है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं एवं समाजसेवियों में विशेष उत्साह देखा गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश खंडेलवाल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष गर्ग, उपाध्यक्ष दीनदयाल गोयल सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

शुभारंभ से पूर्व वैदिक रीति से विद्वान पंडित प्रो. राधे श्याम तिवारी की उपस्थिति में कन्या पूजन कर मां भगवती का आह्वान किया गया। इसके पश्चात भंडारे की विधिवत शुरुआत हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

उद्घाटन समारोह में समाजसेवी राजकमल सरावगी, दीनदयाल सायोटिया समेत समिति के प्रमुख सदस्य – रमेश कुमार शर्मा, विनोद जालान, पवन शर्मा, अशोक अग्रवाल, गोपाल खंडेलवाल, मदन लाल गोयल, शैलेंद्र कलिता एवं मोहन प्रजापत आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अध्यक्ष ओम प्रकाश खंडेलवाल ने बताया कि “यद्यपि अंबुवासी महायोग 22 जून से आरंभ हो रहा है, लेकिन बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भंडारे की शुरुआत दो दिन पूर्व ही कर दी गई है। यह सेवा समिति की ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ की भावना का प्रतिफल है।”

कार्यक्रम से संबंधित जानकारी समिति के प्रेस प्रवक्ता योगेश मिश्रा ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से साझा की।

यह भंडारा 26 जून तक चलेगा, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन, जल सेवा एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *