सेवा भारती गुवाहाटी द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए फिनाइल एवं ब्लीचिंग पाउडर का वितरण

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I सेवा भारती गुवाहाटी ने बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए बेलतल्ला स्थित नाहरवी पथ के एक गुरुद्वारे में फिनाइल और ब्लीचिंग पाउडर का निशुल्क वितरण किया। यह सेवा कार्य विशेष रूप से उन क्षेत्रों में केंद्रित था, जहाँ हालिया बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है।
सेवा भारती के सचिव प्रदीप नाहटा ने बताया कि इस पहल से लगभग 150 से अधिक परिवारों को लाभ प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि सेवा भारती समय-समय पर जनहित में ऐसे राहत शिविरों का आयोजन करती रही है।
इस वितरण शिविर को सफल बनाने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शंकरदेव नगर स्थित गणेश उद्यान शाखा के कार्यवाह प्रकाश सैकिया एवं अन्य स्वयंसेवकों का सक्रिय योगदान रहा।
कार्यक्रम के प्रायोजक पंकज दूगड़ थे, जिनके सहयोग से यह सेवा शिविर संभव हो सका। सेवा भारती की ओर से डॉ. निर्मल बेड़िया ने शिविर में सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने जानकारी दी कि सेवा भारती गुवाहाटी द्वारा आगामी रविवार को बी. बरुआ कैंसर संस्थान के सहयोग से मुख कैंसर परीक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
इस समग्र सेवा अभियान को साकार रूप देने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यवाह डॉ. धीरेन दास पानिका की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह पहल सेवा भारती की “सेवा ही संकल्प” की भावना का परिचायक है, जो संकट की घड़ी में ज़रूरतमंदों के साथ खड़े रहने की प्रेरणा देती है।