मारवाड़ी युवा मंच ने गुवाहाटी में आयोजित किया भव्य योग सत्र, पर्यावरण और स्वास्थ्य पर रहा जोर

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी, 21 जून ।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी शाखा द्वारा एक विशेष योग सत्र का आयोजन गुवाहाटी गौशाला, चात्रिबाड़ी में किया गया। यह कार्यक्रम हेल्थवे फिजियो के सहयोग से सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य योग शिक्षिका के रूप में मुस्कान पोद्दार (संस्थापक, योगशाला गुवाहाटी) ने सहभागियों को योगाभ्यास करवाया।

इस वर्ष योग दिवस की थीम रही — “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”, जिसका उद्देश्य सम्पूर्ण मानवता और प्रकृति के बीच संतुलन एवं समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देना रहा।

सत्र का संचालन सुबह 6:00 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और विभिन्न योगासनों व प्राणायामों के माध्यम से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को निखारने का प्रयास किया। कार्यक्रम में हेल्थवे फिजियो की संस्थापक डॉ. आयुषी बजाज की भी सक्रिय भागीदारी रही।

इस अवसर पर मंच के प्रमुख पदाधिकारी जैसे –
युवा आशीष जैन (अध्यक्ष),
युवा दीपक जैन (सचिव),
युवा विकास शाह (कोषाध्यक्ष),
अंकित जोधानी (संयोजक),
आशीष शाह व अशोक शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का एक विशेष क्षण तब देखने को मिला जब मंच की ओर से श्री ताराचंद जी जैन को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान आशीष जैन द्वारा अर्पित किया गया।

कार्यक्रम को लेकर प्रतिभागियों में उत्साह और ऊर्जा का संचार देखने को मिला, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि योग आज के समय में समाज को एक नई दिशा देने की क्षमता रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *