नगांव प्रिंट मीडिया एसोसिएशन की पूर्णांग समिति गठित, कलागुरु विष्णु राभा को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

थर्ड आई न्यूज
नगांव, 21 जून। नगांव प्रिंट मीडिया (तदर्थ) की साधारण सभा आज डचन उच्चतर माध्यमिक बहुमुखी विद्यालय के सभागार में भव्य रूप से आयोजित हुई। दो महीने पूर्व गठित इस संगठन को अब औपचारिक रूप देते हुए इसका नाम बदलकर “नगांव प्रिंट मीडिया एसोसिएशन” कर दिया गया और पूर्णांग समिति का सर्वसम्मति से गठन किया गया।
सभा की अध्यक्षता सभापति कनक हजारीका ने की। इस गरिमामय अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जितेन बरकटकी, पलाश प्रतिम हजारिका, हेमेन कुमार दास, अजय महतो, शफिकुर रहमान और फाईजुर रहमान सहित अनेक पत्रकारों ने भाग लिया और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों की एकजुटता, संगठन के सुदृढ़ीकरण एवं सामाजिक सेवा की दिशा में भावी योजनाओं पर अपने विचार साझा किए।
सभा की शुरुआत में तदर्थ समिति के संयुक्त सचिव चंदन ज्योति बोरा ने संगठन के उद्देश्यों की व्याख्या की, जबकि संयुक्त सचिव नाजिम अहमद ने बीते दो महीनों के कार्यकाल का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। सभापति कनक हजारीका ने संगठन के गठन की पृष्ठभूमि और भविष्य की कार्यप्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला।
गठित पूर्णांग समिति इस प्रकार है:
सभापति: कनक हजारीका
कार्यकारी सभापति: हेमेन कुमार दास
उपसभापति: अजय महतो, पलाश प्रतिम हजारिका, फाईजुर रहमान, हरेश्वर बोरा
सचिव: चंदन ज्योति बोरा
सह सचिव: भास्कर ज्योति मेधी, नाजिम अहमद, भास्कर सैकिया
कोषाध्यक्ष: शफिकुर रहमान
संगठन सचिव: जयप्रकाश सिंह, मिजु बोरा, प्रसेनजीत मंडल
पत्रिका सचिव: मिंटू दास
प्रचार सचिव: राज ज्योति दास, सूरज कुमार बोरा
कार्यकारी सदस्य: उवाहिदुज जामान, महिव उल्लाह, सुनील राय, माधुर्य डेका, अनवर हुसैन, विकास शर्मा, गोपाल राय
उपदेष्टा: यादव सैकिया, जितेन बरकटकी, शैलेन सैकिया, असीम कुमार भावाल, अजीत महेश्वरी, वैद्यनाथ साहनी, विरिंक्षी डेका, मुरली बरुआ, रविंद्र शाह
श्रद्धांजलि सभा में कलागुरु विष्णु राभा को किया गया स्मरण :
साधारण सभा से पूर्व नगांव प्रिंट मीडिया (तदर्थ) के तत्वावधान में कलागुरु विष्णु प्रसाद राभा को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक हाफिजुर रहमान ने की।
इस अवसर पर नगांव प्रिंट मीडिया के सभापति कनक हजारीका, नगांव प्रेस क्लब के सभापति जितेन बरकटकी और वरिष्ठ पत्रकार अजय महतो ने कलागुरु विष्णु राभा के जीवन, उनके योगदान और आदर्शों पर विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार नाजिम अहमद ने किया। विद्यालय के कई शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
यह आयोजन नगांव में प्रिंट मीडिया जगत की एकता, नेतृत्व और सांस्कृतिक चेतना का परिचायक बना। संगठन की नवगठित समिति से पत्रकारों को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की आशा है।