मारवाड़ी सम्मेलन, होजाई शाखा द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सफल आयोजन

थर्ड आई न्यूज
होजाई से रमेश मुंदड़ा
मारवाड़ी सम्मेलन, होजाई शाखा द्वारा महिला शाखा और मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर स्थित श्री राम सदन में किया गया।
इस अवसर पर योग प्रशिक्षक वर्तिका गौतम झंवर ने उपस्थित सदस्यों को योगाभ्यास कराते हुए योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में समय की कमी भले हो, लेकिन शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योगाभ्यास करना अत्यंत आवश्यक है।” प्रशिक्षक ने विभिन्न योग मुद्राओं और आसनों का प्रदर्शन करते हुए उनके स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी, जिसे उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग से अपनाया।
कार्यक्रम के समापन पर योग प्रशिक्षक का ससम्मान अभिनंदन किया गया और उन्हें स्मृति-चिह्न भेंट किया गया।
इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन, होजाई शाखा के सचिव प्रमोद मोर ने कहा कि “योग न केवल शारीरिक बल प्रदान करता है, बल्कि यह मानसिक और आत्मिक संतुलन का भी माध्यम है। हमें योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर, स्वस्थ जीवन की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में डॉ. हिम्मत सिंह राठौर सहित समाज के गणमान्य व्यक्तियों – मोहन मोर, मनोज शर्मा, राजेश केजड़ीवाल, निरंजन सरावगी, ललित बोड़ा, सुनील भीमसरिया, कैलाश भीमसरिया, मनोज तोलावत, राकेश सरावगी और संतोष सरावगी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मारवाड़ी युवा मंच की ओर से अध्यक्ष अभि मोर, सचिव हृदय भीमसरिया, कोषाध्यक्ष करण पंसारी, रोहित महेश्वरी तथा महिला शाखा की ओर से अनिता बजाज, पिंकी सरावगी, सरिता सरावगी, अनीता सरावगी, सुनीता भीमसरिया और मधु भीमसरिया सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।