सेवा भारती गुवाहाटी द्वारा दिसपुर सेवा बस्ती में मुख कैंसर जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 22 जून। सेवा भारती गुवाहाटी एवं बी. बरुआ कैंसर इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में इस रविवार दिसपुर सेवा बस्ती स्थित गुरुद्वारे के समीप मुख कैंसर जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 70 लोगों ने जांच करवा कर लाभ प्राप्त किया।
सेवा भारती गुवाहाटी के सचिव प्रदीप नाहटा ने बताया कि संगठन समय-समय पर शहर एवं उपनगरीय क्षेत्रों में सेवा-परक गतिविधियों का आयोजन करता रहा है, और इसी श्रृंखला में यह शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस वर्ष सेवा भारती की योजना नगरीय सेवा बस्तियों में 15 और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की है।
शिविर में बी. बरुआ कैंसर इंस्टीट्यूट की ओर से डॉ. अशोक दास एवं तीन नर्सों ने सेवाएं प्रदान कीं, जबकि आयुर्वेदाचार्य डॉ. दीप्ति रेखा शर्मा ने भी अपनी विशेषज्ञता से लोगों का मार्गदर्शन किया।
सेवा भारती की ओर से अध्यक्ष रातुल बरुआ, उपाध्यक्ष डॉ. निर्मल बेड़िया और सचिव प्रदीप नाहटा की प्रमुख उपस्थिति रही। डॉ. निर्मल बेड़िया ने मुख कैंसर की रोकथाम, प्रारंभिक लक्षणों एवं जागरूकता विषय पर संक्षिप्त जानकारी दी।
इस स्वास्थ्य शिविर में मुख कैंसर की जांच के साथ-साथ ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की भी जांच की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यवाह डॉ. धीरेन दास पानिका की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इसके अलावा शंकरदेव नगर के गणेश उद्यान शाखा के कार्यवाह प्रकाश सैकिया, नगर कार्यवाह बूधन हाजदा, सीमांत कश्यप, राजू साहनी, तपन बोडो सहित अनेक स्वयंसेवकों ने इस शिविर में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।