श्री श्री मां बगला सेवा समिति द्वारा भूतनाथ में भंडारा ,26 जून को महाप्रसाद के साथ होगा समापन

थर्ड आई न्यूज़

राजू तिवाड़ी की रिपोर्ट

गुवाहाटी, 24 जून। शक्तिपीठ कामाख्याधाम में आयोजित अंबुवाची मेले के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा हेतु श्री श्री मां बगला सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का शुभारंभ 20 जून को गुवाहाटी के भूतनाथ क्षेत्र में किया गया। यह भंडारा 26 जून तक प्रतिदिन जारी रहेगा, जिसका समापन दिनांक 26 जून को महाप्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा।

भंडारे में देशभर से आए श्रद्धालुओं के लिए प्रत्येक दिन सुबह का नाश्ता, दोपहर तथा रात्रि का भोजन समिति द्वारा नि:शुल्क रूप से कराया जा रहा है। अनुमानित रूप से प्रतिदिन लगभग 7000 श्रद्धालुओं को इस सेवा का लाभ मिल रहा है।

इस सेवा कार्य में समिति के लगभग 150 समर्पित कार्यकर्ता तन-मन से जुटे हुए हैं, जो श्रद्धालुओं को भोजन वितरण से लेकर साफ-सफाई, व्यवस्था और अन्य सेवाओं में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।

गौरतलब है कि अंबुवाची मेले के दौरान मां कामाख्या के दर्शन के लिए देश-दुनिया से हजारों श्रद्धालु गुवाहाटी पहुंचते हैं। ऐसे समय में श्री श्री मां बगला सेवा समिति का यह सेवाभाव न केवल मानवीयता का प्रतीक है, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए एक आस्था और सहयोग का अद्वितीय उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह भंडारा वर्षों से जारी परंपरा का हिस्सा है और आने वाले वर्षों में इसे और भी व्यापक रूप देने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *