Share Market: भारतीय बाजार रहा गुलजार; सेंसेक्स ने लगाई 1000 अंकों की छलांग, निफ्टी 25500 के पार

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली I भू-राजनीतिक तनाव कम होने से बढ़ते आशावाद के बीच भारतीय बाजारों में मजबूती दिखी। गुरुवार को बाजार में भारी वजन रखने वाले एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में खरीदारी से प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे बढ़कर 85.68 (अनंतिम) पर बंद हुआ I

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,000.36 अंक या 1.21 प्रतिशत चढ़कर 83,755.87 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,056.58 अंक या 1.27 प्रतिशत बढ़कर 83,812.09 अंक पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 304.25 अंक या 1.21 प्रतिशत बढ़कर 25,549.0 अंक पर बंद हुआ।

क्या रहा सेंसेक्स का हाल?
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स, इटरनल, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। इसके विपरीत, ट्रेंट, भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा पिछड़ गए।

एसबीआई सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स प्रमुख सुदीप शाह ने कहा कि निफ्टी ने न केवल 25,500 के स्तर को पार किया, बल्कि इसके ऊपर भी टिका रहा, और अक्टूबर 2024 के बाद से अपना उच्चतम दैनिक समापन दर्ज किया। यह कदम बाजार की गति में संभावित बदलाव और तेजी की भावना बढ़ने का संकेत देता है।

यूरोपीय बाजारों में हुई बढ़त :
एशियाई बाजारों में, जापान का निक्केई 225 सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुआ। मध्य सत्र में यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले रुख पर बंद हुए।

ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 67.80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा :
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत बढ़कर 67.80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,427.74 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,372.96 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। बुधवार को सेंसेक्स 700.40 अंक या 0.85 प्रतिशत उछलकर 82,755.51 पर बंद हुआ। निफ्टी 200.40 अंक या 0.80 प्रतिशत चढ़कर 25,244.75 पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *