नगांव में नशा मुक्ति पर जागरूकता सभा आयोजित, समाज कल्याण विभाग व कानूनी सेवा प्राधिकरण का संयुक्त प्रयास

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जयप्रकाश सिंह

अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के अवसर पर नगांव समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में और नगांव जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण तथा ग्राम विकास परिषद के सहयोग से रांगलु केंद्र में एक विशेष जागरूकता सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि —

“नशा एक सामाजिक और व्यक्तिगत अभिशाप है, जो व्यक्ति के स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन और पारिवारिक सुख-शांति को नष्ट कर देता है। युवाओं को इस दलदल से बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।”

उन्होंने नशा मुक्त भारत अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक पहुंचकर उन्हें नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना है।

“इस अभियान को गांव से शहर तक पहुंचाना होगा और इसके लिए सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है,” उन्होंने जोड़ा।

जिला आयुक्त ने नशा मुक्ति केंद्र में रहकर नशा से मुक्त हुए व्यक्तियों की सफलता को प्रेरणास्पद बताते हुए उनके साहस और संघर्ष की सराहना की। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र और वृद्धाश्रम का दौरा कर वहां आश्रय ले रहे लोगों से संवाद भी किया और केंद्र के कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की।

सभा में अतिरिक्त जिला आयुक्त देवाहुती बोरा, सरकारी कानूनी सहायक अधिवक्ता विजय कृष्ण शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी भोलानाथ पेगु, ग्राम विकास परिषद के मुख्य उपदेशक सिराजुद्दीन अहमद, एफ.जी.आई सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यक्ष मुस्वारफ हुसैन कविर समेत कई गणमान्य व्यक्ति एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *