मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर का अंबुबाची सेवा शिविर बना श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर शाखा द्वारा आयोजित अम्बुबाची सेवा शिविर 2025 माँ कामाख्या की कृपा और आशीर्वाद से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। यह पांच दिवसीय सेवा शिविर श्रद्धा, सेवा, समर्पण और संगठन का अद्भुत संगम बन गया, जहाँ हजारों श्रद्धालुओं ने शिविर की व्यवस्थाओं का लाभ उठाया। ग्रेटर के कार्यकर्ता लगातार दिन-रात, धूप और बारिश की परवाह किए बिना, श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे। माँ कामाख्या धाम में आयोजित अम्बुबाची महायोग के दौरान लाखों की संख्या में देशभर से आए श्रद्धालुओं को मंच द्वारा ठंडा जल, शर्बत और चाय के साथ साथ बिस्किट, नमकीन, पेठा, मुड़ी, चिड़वा आदि सूखे खाद्य पदार्थ की सेवा प्रदान की गई, जिससे उन्हें तपती धूप और बारिश के बीच राहत मिली । शिविर में हाथ पंखियां, छत्ते, रैन कोट, आदि भी जरूरतमंदों को वितरित किए गए ।

इस सेवा आयोजन के मुख्य मार्गदर्शक रहे कैंप सलाहकार राम भट्टड़, जिनके अनुभव और दूरदर्शिता ने पूरी टीम को सेवा कार्य में सशक्त दिशा दी। कैंप संयोजक के रूप में रॉबिन पेरीवाल, तनुज जलान और संदीप बेरिया ने सेवा शिविर के संचालन की ज़िम्मेदारी निभाई और उसे पूर्णता तक पहुँचाया। इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में मंच के उपाध्यक्ष मनीष बोथरा एवं अरविंद खेमका का मार्गदर्शन और सक्रिय सहभागिता अत्यंत सराहनीय रही।

सेवा शिविर के कुछ प्रमुख कर्मवीर जिनकी निष्ठा और समर्पण उल्लेखनीय रहा, उनमें अनिल शर्मा, धीरज सुरेका, सचिन गोयल, अभिषेक सुरेका, कृष शर्मा एवं पराग लोहिया प्रमुख रूप से शामिल हैं । कैंप के समापन समारोह में Hydros Water के प्रतिनिधि जयप्रकाश अग्रवाल की विशेष उपस्थिति रही, जिनके सहयोग से हर वर्ष की भांति इस बार भी पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से हुई और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कमी महसूस नहीं हुई।

सचिव प्रभात हरलालका ने बताया कि इस शिविर में रॉबिन पेरीवाल के परिवार के साथ साथ मंच के कई साथियों के परिवारजनों का योगदान भी भरपूर मिला जिन्होंने पूरे शिविर में तन-मन-धन से सेवा कार्य में भागीदारी निभाई और इसे आत्मीयता का स्वरूप दिया।मंच सभी दानदाताओं और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करता है, जिनके सहयोग से यह सेवा कार्य संभव हो पाया। यह जानकारी मंच के जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक अग्रवाल द्वारा साझा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *