नगांव में नव नियुक्त उपायुक्त देवाशीष शर्मा की पत्रकारों के साथ पहली बैठक, जनहित के मुद्दों पर हुई खुलकर चर्चा, समाधान का भरोसा

थर्ड आई न्यूज

जयप्रकाश सिंह की रिपोर्ट

नगांव । नगांव जिले के नव नियुक्त उपायुक्त देवाशीष शर्मा ने गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में पहली बार नगांव सदर क्षेत्र के पत्रकारों से औपचारिक रूप से भेंट की। इस अवसर पर नगांव प्रिंट मीडिया एसोसिएशन, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन एवं प्रेस क्लब नगांव के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। पत्रकारों ने उपायुक्त का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।

बैठक के दौरान पत्रकारों ने अपना परिचय देते हुए जिले से जुड़े जनहितकारी मुद्दों और स्थानीय समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इनमें प्रमुख रूप से शहर में व्याप्त ट्रैफिक जाम, फुटपाथ पर व्यवसायियों का अतिक्रमण, प्रशासनिक अधिकारियों की अनियमित उपस्थिति, सिटी बस सेवा की कमी, और डिगमरूगुड़ी व खूंटीकटिया स्थित वटद्रोवा तोरणद्वार की जर्जर स्थिति जैसे विषय शामिल थे। साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित मुद्दों की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया गया।

इन बातों को गंभीरता से सुनते हुए उपायुक्त देवाशीष शर्मा ने भरोसा दिलाया कि वे शीघ्र ही संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक कदम उठाएंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा:

“सरकार मुझे जनता की सेवा के लिए वेतन देती है, और यही मेरा सर्वोपरि दायित्व है। मैं लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याएं सुनूंगा और समाधान की दिशा में तत्परता से कार्य करूंगा।”

उपायुक्त ने इस अवसर पर स्वर्गीय डॉ. भूपेन हजारिका के प्रसिद्ध गीत “मानुहे मानुहोर बाबे” को स्मरण करते हुए कहा कि उनका प्रशासनिक दृष्टिकोण भी मानवता और सहयोग पर आधारित रहेगा। उन्होंने सभी उपस्थितजनों के साथ मिलकर इस गीत को भी भावपूर्ण रूप से गाया।

बैठक के अंत में पत्रकारों ने उपायुक्त से नियमित संवाद बनाए रखने और जिले की समस्याओं की जानकारी समय-समय पर साझा करने की अपील की। उपायुक्त ने सभी पत्रकारों को सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान और जिले की समग्र प्रगति उनकी प्रशासनिक प्राथमिकता रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *