टैक्स बार एसोसिएशन ने ट्रस्ट, सोसायटी और एओपी के कराधान में मुद्दों पर किया सेमिनार आयोजित

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I टैक्स बार एसोसिएशन, गुवाहाटी ने कल गुवाहाटी में “ट्रस्ट, सोसायटी और एओपी के कराधान में मुद्दों” पर एक सेमिनार आयोजित किया।

सेमिनार समिति के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश अग्रवाल ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। सेमिनार की शुरुआत वक्ताओं सीए संजय मोदी और आयकर उपायुक्त सुमित पुरकायस्थ तथा संचालक एडवोकेट विजय कुमार चोपड़ा के अभिनंदन से हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार शर्मा ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया तथा सेमिनार के विषय के महत्व पर प्रकाश डाला।

सीए संजय मोदी ने अपने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ट्रस्ट, सोसायटी और एओपी के कराधान में महत्वपूर्ण मुद्दों को समझाया। इसके बाद आयकर उपायुक्त सुमित पुरकायस्थ ने इन संस्थाओं के कराधान में ध्यान में रखे जाने वाले कानूनी पहलुओं के बारे में बताया। सेमिनार के समापन भाग में संचालक एडवोकेट विजय कुमार चोपड़ा ने विभिन्न मुद्दों को उठाया, जिनका विभिन्न कानूनों में स्पष्ट प्रावधान नहीं है।

दोनों वक्ताओं और संचालक ने इस विषय पर शानदार ढंग से बात की, जिसकी प्रतिनिधियों ने बहुत सराहना की। उन्होंने प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए और कानून के प्रावधानों के बारे में बताया। सेमिनार का समापन सचिव सीए गोपाल सिंघानिया द्वारा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

सेमिनार में पूर्वोत्तर क्षेत्र से लगभग 100 पेशेवरों ने भाग लिया और वक्ताओं की विशेषज्ञता से लाभान्वित हुए। प्रतिनिधियों ने इस तरह के प्रासंगिक और महत्वपूर्ण विषय पर सेमिनार आयोजित करने के लिए एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की। सेमिनार आयोजन समिति में अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार शर्मा, सचिव सीए गोपाल सिंघानिया और सेमिनार समिति के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश अग्रवाल शामिल थे।

एसोसिएशन के सचिव सीए गोपाल सिंघानिया ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ट्रस्ट, सोसायटी और एओपी के कराधान प्रावधानों में हाल के दिनों में कई बदलाव हुए हैं और इन सभी बदलावों को समझने के लिए इस सेमिनार का आयोजन किया गया है। उन्होंने सेमिनार में भाग लेने और इसे सफल बनाने के लिए सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *